-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Hazaribagh cyber crime. Show all posts
Showing posts with label Hazaribagh cyber crime. Show all posts

हजारीबाग पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’- एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर 'सेक्सटॉर्शन' चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 6 गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’- एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर 'सेक्सटॉर्शन' चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 6 दबोचे गए

आधी रात को विष्णुगढ़ में फिल्मी स्टाइल में चेकिंग, KIA सोनट कार में सवार थे साइबर अपराधी; 23 सिम और 12 मोबाइल बरामद

हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अपनी 'जीरो टॉलरेंस' नीति को धरातल पर उतारते हुए एक बड़े सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ किया है। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेलवारा के पास सक्रिय इस गिरोह ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर फर्जी विज्ञापन डाल रखे थे और देश के विभिन्न हिस्सों से मासूम लोगों को डिजिटल जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा चला रहे थे।

आधी रात का एक्शन- पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों को दबोचा

​पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैधनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। दिनांक 01 जनवरी 2026 की देर रात करीब 01:00 बजे, विष्णुगढ़-हजारीबाग रोड स्थित इंटर कॉलेज के पास पुलिस ने मोर्चा संभाला। हजारीबाग की ओर से आ रही एक संदिग्ध सफेद रंग की KIA SONET (किआ सोनट) कार को रुकवाकर जब तलाशी ली गई, तो उसमें सवार 6 युवकों की संदिग्ध गतिविधियों ने पुलिस के शक को यकीन में बदल दिया।

गिरफ्तार अपराधियों का प्रोफाइल (विष्णुगढ़ व गोमिया के निवासी)

​पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है:

  • टिंकू रवानी (30 वर्ष): पे०- रामदेव रवानी, साकिन- नवाडीह, विष्णुगढ़।
  • इन्द्रदेव रवानी (21 वर्ष): पे०- रामदेव रवानी, साकिन- नवाडीह, विष्णुगढ़।
  • कुन्दन कुमार (21 वर्ष): पे०- राजेश साव, साकिन- नवाडीह, विष्णुगढ़।
  • मन्नु कुमार साव (22 वर्ष): पे०- मनोज साव, साकिन- नवाडीह, विष्णुगढ़।
  • सुरज कुमार (20 वर्ष): पे०- संतोष साव, साकिन- नवाडीह, विष्णुगढ़।
  • सुमित कुमार वर्मा (19 वर्ष): पे०- लालमोहन रवानी, साकिन- गोमिया (बोकारो), वर्तमान पता- नवाडीह।

साइबर क्राइम का 'जखीरा' बरामद

​तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से भारी मात्रा में डिजिटल साक्ष्य और उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग ठगी के लिए किया जाता था:

  • 01 लग्जरी KIA SONET कार: अपराध को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त।
  • 12 स्मार्टफोन: विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, जिनमें एक 'प्रतिबिम्ब' ऐप में पंजीकृत है।
  • 23 सिम कार्ड: ठगी के लिए अलग-अलग नंबरों का उपयोग।
  • 10 डेबिट कार्ड: अवैध तरीके से प्राप्त धन को निकालने के लिए प्रयुक्त।

सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज

​विष्णुगढ़ थाना ने इन अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 01/26 दर्ज की है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4), 316(2), 61(2) और IT Act की धारा 66(C), 66(D), 67 के तहत मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की अपील - किसी भी अनजान विज्ञा

पन या एस्कॉर्ट सर्विस के झांसे में न आएं। किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972