हजारीबाग/टाटीझरिया: टाटीझरिया थाना क्षेत्र के अमनारी गांव में शनिवार की सुबह एक गम्भीर और चिंताजनक मामला सामने आया है जहां एक ही घर की तीन बच्चियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनारी निवासी आरती देवी और उनके पति परमेश्वर महतो की 15 वर्षीय पुत्री समेत 13 और 11 वर्ष की दो नतनी 3 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से निकली थीं लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। बच्चियों के घर न लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर पर सगे - संबंधियों के यहां और आस-पास के संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन किया परंतु कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका।
काफी खोजबीन के बाद जब बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिली तो परेशान परिजनों ने टाटीझरिया थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने अपने आवेदन में आशंका जताई है, कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्चियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टाटीझरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि परिजनों का आवेदन प्राप्त हो गया है और पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी सहायता लेते हुए बच्चियों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
No comments
Post a Comment