-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Deoghar News. Show all posts
Showing posts with label Deoghar News. Show all posts

देवघर पुलिस महकमे में व्यापक प्रशासनिक सर्जरी, विधि-व्यवस्था को धार देने के लिए 24 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव

 देवघर पुलिस महकमे में व्यापक प्रशासनिक सर्जरी, विधि-व्यवस्था को धार देने के लिए 24 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव

देवघर : जिले पुलिस प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। जिला स्तर पर जारी ताजा आदेश के अनुसार सब-इंस्पेक्टर और जमादार स्तर के चौबीस पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस प्रशासनिक सर्जरी के तहत कई वर्षों से एक ही जगह जमे अधिकारियों को नई जगह भेजा गया है, जबकि पुलिस केंद्र और विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कई पदाधिकारियों को अब थानों की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जारी आदेश के मुताबिक इस स्थानांतरण सूची में पुलिस अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। विभाग द्वारा किए गए इस बदलाव में रिखिया, जसीडीह, खागा, सारवां और नगर थाना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नई तैनाती की गई है। विशेष रूप से पुलिस केंद्र से कई अधिकारियों को निकालकर फील्ड ड्यूटी में लगाया गया है, ताकि थानों की कार्यशैली में तेजी आए। वहीं, कुछ पदाधिकारियों को थानों से हटाकर पुलिस केंद्र, विधि शाखा और नाफिस शाखा जैसी प्रशासनिक इकाइयों में पदस्थापित किया गया है। बाबा मंदिर थाना की सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए वहां नए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। सभी नव-पदस्थापित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अविलंब अपने पुराने पदस्थापन से विरमित होकर नए स्थान पर योगदान दें और अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करें। इस व्यापक फेरबदल को जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को और अधिक सक्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972