ईचाक में बेतरतीब यातायात और सड़क सुरक्षा पर पुलिस का सख्त रुख, थाना प्रभारी ने जारी की कड़ी चेतावनी, सुगम आवागमन हेतु जनसहयोग की अपील
ईचाक/हजारीबाग| 27 जनवरी 2026
नरेश सोनी विशेष संवाददाता
हजारीबाग/ईचाक थाना क्षेत्र के हृदय स्थल माने जाने वाले मुख्य बाजार, ईचाक मोड़ तथा करियातपुर जैसे व्यस्ततम इलाकों में बढ़ती यातायात अराजकता को लेकर पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह से सतर्क और गंभीर मुद्रा में आ गया है। सड़कों पर व्याप्त अव्यवस्था और नियमों की लगातार हो रही अनदेखी के मद्देनजर ईचाक पुलिस ने आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष जन-जागरूकता अपील जारी की है। थाना प्रभारी गौतम कुमार ने क्षेत्रवासियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि सड़क सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रशासन के संज्ञान में यह विषय प्रमुखता से आया है कि मुख्य मार्गों और बाजार के किनारे लोग अपने दोपहिया, टेम्पो और चारपहिया वाहनों को अत्यंत बेतरतीब ढंग से खड़ा कर रहे हैं। इस अनियंत्रित पार्किंग के कारण सड़कों पर अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसका सर्वाधिक खामियाजा स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों और आपातकालीन चिकित्सा सेवा की आवश्यकता वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त, बिना हेलमेट वाहन चलाना और नाबालिगों के हाथों में स्टेरिंग थमाना जैसी प्रवृतियां दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रही हैं, जो जान-माल के लिए एक आसन्न संकट बन चुका है।
थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि पुलिस का उद्देश्य केवल दंड देना नहीं, बल्कि नागरिकों के बहुमूल्य जीवन की रक्षा करना है। अतः समस्त वाहन चालकों से आग्रह है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करें। पुलिस ने दो-टूक शब्दों में कहा है कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईचाक को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और दुर्घटना-मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए प्रशासन ने आम जनता से सक्रिय सहयोग और नागरिक दायित्व के निर्वहन की अपेक्षा की है।

No comments
Post a Comment