झारखंड में 'शहरी सरकार' के गठन की रणभेरी बजी-23 फरवरी को होगा मतदान, 27 को आएगा जनादेश
रांची | 27 जनवरी 2026
राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड ने नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 की विधिवत घोषणा करते हुए लोकतांत्रिक अनुष्ठान का शंखनाद कर दिया है। आयोग के सचिव द्वारा जारी ताजा अधिसूचना के साथ ही शहरी क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है और आदर्श आचार संहिता का प्रभाव तत्काल रूप से लागू माना जा रहा है। आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) द्वारा 28 जनवरी 2026, दिन बुधवार को प्रपत्र-5 में निर्वाचन की औपचारिक सूचना प्रकाशित की जाएगी, जिसके साथ ही चुनावी समर का आगाज हो जाएगा।
लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रत्याशियों के लिए नाम निर्देशन यानी नामांकन की प्रक्रिया 29 जनवरी 2026 (गुरुवार) से प्रारंभ होकर 4 फरवरी 2026 (बुधवार) तक अनवरत चलेगी। इस दौरान पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की सूक्ष्मता से जाँच यानी संवीक्षा की तिथि 5 फरवरी 2026 (गुरुवार) निर्धारित की गई है। आयोग ने वैसे प्रत्याशियों को जो चुनावी मैदान से हटकर अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, उन्हें 6 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक का समय दिया है। इसके ठीक अगले दिन यानी 7 फरवरी 2026 (शनिवार) को चुनाव लड़ने वाले अंतिम रूप से पात्र उम्मीदवारों के बीच निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जाएगा, जिसके बाद प्रचार-प्रसार का शोर अपने चरम पर होगा।
शहरी मतदाताओं द्वारा अपने प्रतिनिधियों को चुनने का निर्णायक दिन 23 फरवरी 2026 (सोमवार) तय किया गया है, जिस दिन प्रातः 7:00 बजे से लेकर अपराह्न 5:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर मत डाले जाएंगे। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला और जनता का स्पष्ट जनादेश 27 फरवरी 2026 (शुक्रवार) को मतगणना के साथ सामने आएगा। मतगणना की प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की इस घोषणा के बाद प्रशासनिक महकमे ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु अपनी कमर कस ली है।

