-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

दारू पुलिस की सराहनीय पहल अपराध और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक, शिक्षा की अलख जगाने का दिया संदेश

 दारू पुलिस की सराहनीय पहल अपराध और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक, शिक्षा की अलख जगाने का दिया संदेश


हजारीबाग/दारू। हजारीबाग जिले के अंतर्गत आने वाले दारू थाना परिसर में पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया। थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें समाज को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाने पर गहन चर्चा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण थाना परिसर में मौजूद रहे जिन्होंने पुलिस की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना।

इस विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान समय की गंभीर चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि किस प्रकार आज के दौर में बढ़ रहे साइबर अपराधों से सतर्क रहकर बचा जा सकता है। इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के दुष्परिणामों और इसके कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए इसे पूरी तरह बंद करने की नसीहत दी गई। चर्चा के दौरान यातायात नियमों के पालन, मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं के कानूनी परिणामों और डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी भी दी गई ताकि ग्रामीण अंधविश्वास और अफवाहों से दूर रहें।

पुलिस ने मानव तस्करी और नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने के लिए ग्रामीणों से एकजुट होकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में थाना प्रभारी ने एक अभिभावक की भूमिका निभाते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने वहां मौजूद सभी माता-पिता और अभिभावकों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें। पुलिस की इस पहल का मुख्य उद्देश्य केवल कानून का पालन कराना ही नहीं बल्कि जागरूकता के माध्यम से ग्रामीणों को सशक्त और शिक्षित बनाना भी है।


No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972