-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label DHANBAD. Show all posts
Showing posts with label DHANBAD. Show all posts

डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे नावाडीह, शोकाकुल परिजनों से मिलकर बांटा दर्द, कहा- दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हूं

डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे नावाडीह, शोकाकुल परिजनों से मिलकर बांटा दर्द, कहा- दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हूं

नावाडीह:  डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयराम कुमार महतो ने नावाडीह प्रखंड अंतर्गत बिरनी पंचायत का दौरा कर क्षेत्र में हुई दुखद घटनाओं पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। विधायक को जैसे ही बिरनी पंचायत निवासी सुनील रजवार की माताजी स्वर्गीय गीता देवी और अजय रजवार के पिताजी स्वर्गीय लालजी रजवार के आकस्मिक निधन की सूचना मिली वे तत्काल शोकाकुल परिवारों से मिलने उनके आवास पहुंचे।

विधायक जयराम महतो ने दोनों पीड़ित परिवारों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक बताते हुए कहा कि माता-पिता का साया सिर से उठ जाना जीवन की सबसे बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। विधायक ने शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस भारी घड़ी में वे पूरी तरह परिवार के साथ खड़े हैं।

मुलाकात के दौरान विधायक ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। उनकी इस आत्मीयता और सरल स्वभाव ने वहां मौजूद ग्रामीणों और परिजनों को संबल प्रदान किया। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे जिन्होंने नम आंखों से दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972