-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Politics. Show all posts
Showing posts with label Politics. Show all posts

हजारीबाग में लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद: 36 वार्डों और महापौर पद के लिए बिछ गई सियासी बिसात, बैलेट पेपर से तय होगा शहर की सरकार का भविष्य


हजारीबाग में लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद: 36 वार्डों और महापौर पद के लिए बिछ गई सियासी बिसात, बैलेट पेपर से तय होगा शहर की सरकार का भविष्य

नरेश सोनी विशेष संवाददाता झारखंड 

हजारीबाग

​हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही प्रशासनिक महकमे ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु अपनी कमर कस ली है। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से चुनावी कार्यक्रम की विधिवत घोषणा करते हुए स्पष्ट किया कि इस बार लोकतंत्र के इस उत्सव में ईवीएम की जगह मतपत्रों की पुरानी और विश्वसनीय पद्धति का उपयोग किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हजारीबाग नगर निगम के 36 वार्ड पार्षदों और महापौर पद के लिए होने वाले इस चुनाव में 1,77,437 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहर की सरकार चुनेंगे। प्रशासनिक घोषणा के अनुसार चुनावी समर का आगाज नामांकन प्रक्रिया के साथ होगा और आगामी 23 फरवरी को मतदान तथा 27 फरवरी को मतगणना के साथ जनादेश सार्वजनिक किया जाएगा।

​जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह ने चुनावी बारीकियों को साझा करते हुए बताया कि महापौर पद के प्रत्याशियों के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र तथा वार्ड पार्षदों के लिए श्वेत रंग का मतपत्र निर्धारित किया गया है, जो मतपेटियों में बंद होकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा। धनबल के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने हेतु आयोग ने व्यय सीमा भी निर्धारित कर दी है, जिसके तहत महापौर पद के उम्मीदवार अधिकतम पंद्रह लाख रुपये तथा वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी तीन लाख रुपये तक ही चुनावी खर्च कर सकेंगे। नामांकन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के महापौर प्रत्याशियों को पांच हजार और आरक्षित वर्ग को ढाई हजार, जबकि वार्ड पार्षद हेतु सामान्य को एक हजार और आरक्षित वर्ग को पांच सौ रुपये जमा करने होंगे। चुनाव की पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए 1 अक्टूबर 2024 की मतदाता सूची को आधार माना गया है।

​दूसरी ओर, विधि-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन


ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि चुनाव को प्रभावित करने वाले किसी भी असमाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में कुल 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। मतदाताओं में विश्वास बहाली हेतु पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च और वल्नरेबल पॉकेट्स में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। अवैध शराब और नकदी के प्रवाह को रोकने के लिए एफएसटी और एसएसटी की टीमों को चौबीसों घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि भयमुक्त वातावरण में प्रत्येक नागरिक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सके।

गणतंत्र के गौरव से दमक उठा सांसद सेवा कार्यालय- मनीष जायसवाल ने फहराया तिरंगा, 'विकसित भारत' के निर्माण का लिया गया महासंकल्प

 गणतंत्र के गौरव से दमक उठा सांसद सेवा कार्यालय- मनीष जायसवाल ने फहराया तिरंगा, 'विकसित भारत' के निर्माण का लिया गया महासंकल्प


नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग

​लोकतंत्र के महापर्व 77वें गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर सोमवार को पूरा हजारीबाग देशभक्ति के ज्वार में डूबा नजर आया, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु सांसद सेवा कार्यालय परिसर रहा। यहाँ आयोजित एक भव्य और गरिमामयी समारोह में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जनप्रिय सांसद मनीष जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर भारत की आन-बान और शान को सलामी दी। ध्वजारोहण के इस पावन मुहूर्त पर वातावरण 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के गगनभेदी उद्घोषों से गुंजायमान हो उठा, जिससे उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम का एक अनूठा संचार देखने को मिला।

​इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। ध्वजारोहण के उपरांत सभी आगंतुकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाकर तिरंगे के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रकट की। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया, जो राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का परिचायक था।

​उपस्थित जनसमूह को अपने ओजस्वी संबोधन से प्रेरित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि यह दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का दिन है। उन्होंने युवाओं और नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि एक सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत का स्वप्न तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक अपनी सक्रिय सहभागिता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की प्रगति में योगदान देगा। समारोह में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि हजारीबागवासी राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए सदैव तत्पर हैं।

कटकमसांडी के बहिमर में विकास का 'महामंथन' सांसद मनीष जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा- अंत्योदय के पथ पर चलकर ही साकार होगा 'विकसित भारत' का स्वप्न

कटकमसांडी के बहिमर में विकास का 'महामंथन' सांसद मनीष जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा- अंत्योदय के पथ पर चलकर ही साकार होगा 'विकसित भारत' का स्वप्न


नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग | 27 जनवरी 2026

​हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सुदूरवर्ती कटकमसांडी प्रखंड स्थित बहिमर की पावन धरा मंगलवार को राष्ट्र निर्माण के एक सशक्त अध्याय की साक्षी बनी। यहाँ आयोजित 'विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन की गारंटी' (VB-GRAM-G) के भव्य जिला सम्मेलन में सांसद मनीष जायसवाल ने विकास की गंगा को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने का शंखनाद किया। जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जब तक समाज के सबसे वंचित और शोषित व्यक्ति तक नहीं पहुँचता, तब तक हमारा संकल्प अधूरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंत्योदय ही हमारी राजनीति का प्रथम और अंतिम ध्येय है।

​सांसद जायसवाल ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि हजारीबाग को विकास के क्षितिज पर स्थापित करने के लिए रोजगार और स्वरोजगार ही वह 'संजीवनी' है, जिससे क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विराट संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों और समाज के सभी वर्गों से कंधे से कंधा मिलाकर अनवरत प्रयास करने का आह्वान किया। सम्मेलन में युवाओं के लिए रोजगार सृजन, मातृशक्ति के स्वावलंबन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर गंभीर और सकारात्मक विमर्श हुआ, जिससे यह स्पष्ट संकेत गया कि अब विकास की बयार केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि गाँवों की गलियों तक पहुँचेगी।

​इस गरिमामयी आयोजन में राजनीतिक एकजुटता और संगठन की शक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मंच पर सांसद के साथ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और केपी ओझा सहित वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुनील मेहता, सुमन पप्पु, टौनी जैन, सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, किशोरी राणा, नारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, विजय दांगी, प्रमुख संगीता कुमारी, प्रकाश कुशवाहा, लब्बू गुप्ता, दीपू यादव, अशोक मेहता, दिलीप रवि, रितलाल यादव, बिजूल देवी, भानु मति, कुलदीप भोक्ता, महावीर सिंह, नारायण साव, बीरेंद्र वीरू, प्रेम प्रसाद, दिलीप कुमार रवि, आदित्य दांगी, राकेश सिंह, अरविंद यादव, गंगा पांडेय, नरेश मेहता, सोहर राणा, सहदेव यादव, लेखराज यादव और दिनेश सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पार्टी के समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर मिशन की सफलता का संकल्प लिया।

कटकमसांडी के बहिमर में विकास का महाजुटान: विधायक प्रदीप प्रसाद ने भरा 'विकसित भारत' का दम, कहा- अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समृद्धि ही हमारी प्राथमिकता

कटकमसांडी के बहिमर में विकास का महाजुटान: विधायक प्रदीप प्रसाद ने भरा 'विकसित भारत' का दम, कहा- अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समृद्धि ही हमारी प्राथमिकता


नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग | 27 जनवरी 2026

​हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती कटकमसांडी प्रखंड स्थित बहिमर की धरती मंगलवार को एक ऐतिहासिक संकल्प की साक्षी बनी। यहाँ आयोजित 'विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन की गारंटी' (VB-GRAM-G) के जिला स्तरीय सम्मेलन में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विकास और अंत्योदय की अवधारणा को धरातल पर उतारने का पुरजोर आह्वान किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक ने स्पष्ट शब्दों में प्रतिपादित किया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और आत्मनिर्भरता का प्रकाश पहुँचेगा।

​विधायक ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि रोजगार सृजन, स्वरोजगार और आजीविका सशक्तिकरण ही वह मूलमंत्र है, जिसके माध्यम से हजारीबाग को विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के स्वप्न को साकार करने हेतु युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण कामगारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया। उनका कहना था कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती ही देश की प्रगति की आधारशिला है, और इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को समवेत स्वर में और कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर प्रयास करना होगा।

​इस गरिमामयी कार्यक्रम में युवाओं के लिए रोजगार के नवीन अवसरों और महिलाओं की आत्मनिर्भरता के विषयों पर गंभीर मंथन किया गया। विधायक ने आश्वस्त किया कि सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्मेलन में पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, केपी ओझा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

​इस अवसर पर मंच और पंडाल में संगठन की अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिली। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुनील मेहता, सुमन पप्पु, टौनी जैन, सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, नारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, विजय दाँगी, विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, जिला परिषद सदस्य मंजु नन्दनी, कटकमसांडी प्रमुख सजिता कुमारी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, कैलाश यादव, अरुण राणा, रणधीर पाण्डेय, अशोक कुशवाहा, दिलीप रवि, रितलाल यादव, बिजूल देवी, भानु मति, कुलदीप भोक्ता, महावीर सिंह, नारायण साव, बीरेंद्र वीरू, प्रेम प्रसाद, आदित्य दाँगी, राकेश सिंह, अरविन्द यादव, गंगा पाण्डेय, नरेश मेहता, सोहर राणा, दिनेश सिंह ठाकुर एवं दीपक मेहता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी कृतसंकल्पित हैं। विधायक ने अंत में दोहराया कि हजारीबाग को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का यह महाअभियान अब रुकने वाला नहीं है।

गणतंत्र के महापर्व पर मुन्ना सिंह का आह्वान: शिक्षित, संस्कारवान और कुरीति-मुक्त समाज से ही होगा सशक्त भारत का निर्माण

गणतंत्र के महापर्व पर मुन्ना सिंह का आह्वान-


शिक्षित, संस्कारवान और कुरीति-मुक्त समाज से ही होगा सशक्त भारत का निर्माण

नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग | 27 जनवरी 2026

​देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर ध्वजारोहण कर लोकतंत्र के प्रति अपनी अटूट आस्था प्रकट की। पूरे दिन चले मैराथन कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए स्पष्ट किया कि एक श्रेष्ठ राष्ट्र की परिकल्पना केवल शिक्षा, त्याग और सामाजिक समरसता के धरातल पर ही साकार हो सकती है। उन्होंने जिले के विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर तिरंगे को सलामी दी और आम जनों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

​अपने जनसंपर्क अभियान के क्रम में खिरगांव स्थित मिल्लत अकादमी में ध्वजारोहण करते हुए मुन्ना सिंह ने शैक्षणिक वातावरण को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया। संस्था के संचालक अख्तर हुसैन के सामाजिक और शैक्षणिक योगदानों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों से युक्त शिक्षा ही वह आधारशिला है जिस पर एक जागरूक और आत्मनिर्भर भारत खड़ा हो सकता है। इसके पश्चात सदर प्रखंड के बैहरी पंचायत भवन में आयोजित गरिमामयी समारोह में शामिल होकर उन्होंने संविधान की उद्देशिका और लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने का व्रत लिया।

​कालीबाड़ी रोड स्थित मोहम्मद अली के पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों के बलिदान को नमन किया। यहाँ उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को रेखांकित करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए सामाजिक न्याय और आपसी भाईचारे की डोर को मजबूत करना अपरिहार्य है। कार्यक्रमों की इसी कड़ी में अन्नदा चौक स्थित स्वर्ण महासभा (दहेज उन्मूलन व समाज उत्थान) के कार्यालय में झंडोत्तोलन करते हुए उन्होंने समाज को दीमक की तरह चाट रही दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के समूल नाश का आह्वान किया। उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह को एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया और कहा कि गणतंत्र की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब प्रत्येक नागरिक राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेगा।

77वां गणतंत्र दिवस, हजारीबाग में विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया ध्वजारोहण, संविधान की रक्षा और सशक्त भारत निर्माण का लिया गया संकल्प

 77वां गणतंत्र दिवस, हजारीबाग में विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया ध्वजारोहण, संविधान की रक्षा और सशक्त भारत निर्माण का लिया गया संकल्प

हजारीबाग। 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर समूचा हजारीबाग जिला देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस राष्ट्रीय महापर्व पर जिले भर में उल्लास और उमंग का वातावरण रहा, जहां आन-बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया। हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाते हुए सांसद सेवा कार्यालय, भाजपा जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय और अपने विधायक जनसेवा कार्यालय समेत कई प्रमुख संस्थानों में आयोजित समारोहों में शिरकत कर राष्ट्रध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा को पुन: स्थापित करने का एक सशक्त मंच बना। विधायक जनसेवा कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान महज एक वैधानिक दस्तावेज नहीं, अपितु भारत की आत्मा है जो हमें न्याय, स्वतंत्रता और समानता का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब समाज का प्रत्येक नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक निर्वहन करेगा।

आयोजन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों और संविधान निर्माताओं के त्याग व बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में सांसद मनीष जयसवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनों के साथ मिलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दोहराया। समारोह में केपी ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, अशोक यादव, हरीश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, शैफाली गुप्ता, दिनेश सिंह राठौर और कुणाल दुबे सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान युवाओं में विशेष उत्साह परिलक्षित हुआ। ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी उद्घोष के साथ संपन्न हुए इन समारोहों ने हजारीबाग की फिजा में राष्ट्रवाद की एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया, जहां हर वर्ग ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने और सामाजिक समरसता बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का वचन दिया।


जनसेवा और सामाजिक सरोकार- स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती और वंचितों के न्याय के लिए मुन्ना सिंह ने भरी हुंकार

जनसेवा और सामाजिक सरोकार- स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती और वंचितों के न्याय के लिए मुन्ना सिंह ने भरी हुंकार


हजारीबाग: पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनसेवा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। उनके इस दौरे की शुरुआत सदर प्रखंड के बैहरी पंचायत से हुई, जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में सुदृढ़ स्वास्थ्य ढांचा तैयार करना हमारी प्राथमिकता है और यह उपकेंद्र भविष्य में क्षेत्र की जनता के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा।

संवेदना और सहृदयता का परिचय देते हुए मुन्ना सिंह कटकमदाग प्रखंड के मसरातु पंचायत भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए मोहम्मद शहजाद के शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने न केवल पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, बल्कि प्रशासनिक समन्वय स्थापित कर तत्काल राहत राशि के रूप में बीस हजार रुपये उपलब्ध कराए। साथ ही उन्होंने विधवा पेंशन, सरकारी आवास और बीमा दावों जैसी प्रक्रियाओं को अविलंब पूर्ण कराने का भरोसा दिलाते हुए प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आग्रह किया।

दिन के अंतिम चरण में मुन्ना सिंह ने सदर प्रखंड के रेवार में ठाकुर समाज द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती समारोह में भाग लिया। जननायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्श आज भी सामाजिक समानता और वंचितों के उत्थान की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी का मूल ध्येय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय, सम्मान और विकास की किरणों को पहुँचाना है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही, जो क्षेत्र में उनके बढ़ते जनसंपर्क की जीवंत तस्वीर पेश कर रही थी।


नगर सरकार की जंग, मतगणना केंद्र पर डीसी की पैनी नजर, सुरक्षा और पारदर्शिता के सख्त निर्देश

नगर सरकार की जंग, मतगणना केंद्र पर डीसी की पैनी नजर, सुरक्षा और पारदर्शिता के सख्त निर्देश

हजारीबाग: आसन्न नगर निकाय चुनाव 2026 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का सघन निरीक्षण किया। इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडेय और प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने पूरे बाजार समिति परिसर का बारीकी से भ्रमण करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था और बुनियादी ढांचों का आकलन किया। उन्होंने विशेष रूप से मतपेटिकाओं के रखरखाव, उनकी सफाई और उन्हें खोलने-बंद करने की तकनीकी प्रक्रिया की समीक्षा की। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि होनी चाहिए।

परिसर की स्वच्छता, सुचारु यातायात प्रबंधन और आगत-निर्गत द्वारों पर सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर उपायुक्त ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित कर्मियों को चुनाव आयोग के मानकों का अक्षरश, पालन करने की हिदायत दी गई है ताकि लोकतंत्र का यह पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकता।


आजाद हिंद फौज के प्रणेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित की भावांजलि, उनके अदम्य साहस को किया नमन

आजाद हिंद फौज के प्रणेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित की भावांजलि, उनके अदम्य साहस को किया नमन

हजारीबाग: स्वाधीनता संग्राम के महानायक और 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' जैसे ओजस्वी नारों से भारतीय जनमानस में राष्ट्रभक्ति का ज्वार भाटा पैदा करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती गुरुवार को हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय, कृष्ण बल्लभ आश्रम में 'पराक्रम दिवस' के रूप में अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण कर उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट की।


समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व और कृतित्व भारतीय इतिहास का वह स्वर्णिम अध्याय है, जो युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि नेताजी ने अपनी प्रखर मेधा और अदम्य साहस के बल पर अंग्रेजी हुकूमत की चूलें हिला दी थीं। उनके द्वारा गठित 'आजाद हिंद फौज' ने न केवल सैन्य मोर्चे पर अंग्रेजों को चुनौती दी, बल्कि भारत की एकता और अखंडता का एक अनुपम उदाहरण पेश किया। पटेल ने कहा कि नेताजी द्वारा दिया गया 'चलो दिल्ली' का नारा और 'जय हिंद' का उद्घोष आज भी प्रत्येक भारतीय की नसों में देशभक्ति का संचार करता है।


वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की पूर्ण स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वे एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी विदेशी धरती से भारत की आजादी का शंखनाद किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में उनके उच्च आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश और जिले के प्रमुख पदाधिकारियों समेत भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराया

बरही में जनकल्याण का शंखनाद, सांसद विवाह महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प, जनसेवा के लिए लामबंद हुई नई टीम

बरही में जनकल्याण का शंखनाद, सांसद विवाह महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प, जनसेवा के लिए लामबंद हुई नई टीम


बरही/हजारीबाग: बरही विधानसभा क्षेत्र में विकास और जनसेवा की नई इबारत लिखने के उद्देश्य से नवमनोनित सांसद प्रतिनिधियों का महाजुटान बरही सार्वजनिक पुस्तकालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव और संचालन रंजीत चंद्रवंशी ने किया। इस उच्च स्तरीय बैठक में जहां संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई, वहीं आगामी 8 फरवरी को रामगढ़ में आयोजित होने वाले भव्य 'सांसद विवाह महोत्सव' को ऐतिहासिक स्वरूप देने की ठोस रणनीति तैयार की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हज़ारीबाग सांसद प्रतिनिधि अजय साहू ने महोत्सव की रूपरेखा रखते हुए इसे सामाजिक दायित्व का महाकुंभ बताया, जिसके बाद उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में हुंकार भरी कि इस पुनीत कार्य का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। लक्ष्य स्पष्ट है कि कोई भी पात्र परिवार जानकारी के अभाव में इस स्वर्णिम अवसर से वंचित न रहे।

​विवाह महोत्सव के अलावा बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी दोहराया गया। नवमनोनित प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे केवल पद नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, अत: आम जनमानस की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाएगा और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका त्वरित और स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधियों ने हजारीबाग सांसद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से क्षेत्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मणिलाल यादव, रामस्वरूप पासवान, पदमा प्रतिनिधि अजय मेहता, मोतीलाल चौधरी, भगवान केशरी, सहदेव यादव, रितेश कुमार बर्णवाल, आशीष सिंह, सुखदेव साव एवं मीडिया प्रतिनिधि रितेश कुमार सहित अन्य गणमान्य सहयोगियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संगठन को सशक्त बनाने का प्रण लिया।

बड़कागांव में 'अडानी प्रोजेक्ट' पर संग्राम, फर्जी रैयतों की 'प्रायोजित घुसपैठ' पर बिफरीं अंबा, केंद्र-राज्य और कॉरपोरेट की 'साठगांठ' पर बोला तीखा हमला


बड़कागांव में 'अडानी प्रोजेक्ट' पर संग्राम, फर्जी रैयतों की 'प्रायोजित घुसपैठ' पर बिफरीं अंबा, केंद्र-राज्य और कॉरपोरेट की 'साठगांठ' पर बोला तीखा हमला

हजारीबाग/बड़कागांव: बड़कागांव के गर्भ में पल रही अडानी परियोजना का विरोध अब एक निर्णायक और विस्फोटक मोड़ पर पहुंच चुका है। सोमवार को प्रस्तावित आमसभा के दौरान गिरिडीह से कथित तौर पर 'फर्जी रैयतों' को बुलाए जाने के प्रकरण ने क्षेत्र में जनाक्रोश की ऐसी लहर पैदा कर दी कि प्रशासन को अंततः सभा स्थगित करनी पड़ी। इस सुनियोजित घटनाक्रम के बाद बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता आहूत कर केंद्र और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विस्थापन का दंश झेल रही जनता की आवाज को दबाने के लिए प्रशासन और कॉरपोरेट का 'अपवित्र गठबंधन' काम कर रहा है।

अंबा प्रसाद ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि स्थानीय रैयतों के अधिकारों का हनन करने के लिए गिरिडीह से बाहरी लोगों का 'आयात' करना एक गंभीर षड्यंत्र है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब मूल निवासियों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा हो, तो उनका आक्रोशित होना स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। पूर्व विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह महज एक विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि 'जल, जंगल और जमीन' को बचाने की अस्तित्वगत लड़ाई है, जिसे अब जानबूझकर राजनीतिक रंग देने और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का कुचक्र रचा जा रहा है।

अपने आक्रामक तेवरों के लिए जानी जाने वाली अंबा प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक के सोशल मीडिया पोस्ट्स का अवलोकन करने पर उनकी मंशा स्वतः स्पष्ट हो जाती है। ये जनप्रतिनिधि जनता की पीड़ा का स्वर बनने के बजाय कॉरपोरेट घरानों की 'पैरवी' में मशगूल हैं, जो लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रशासन की मूक सहमति के बिना इतनी बड़ी संख्या में बाहरी तत्वों का प्रवेश संभव नहीं था।

अंत में, अंबा प्रसाद ने सरकार और कंपनी प्रबंधन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सत्ता के मद में चूर होकर दमनकारी नीतियां अपनाई गईं, तो यह आंदोलन और भी उग्र और व्यापक रूप धारण करेगा। उन्होंने संकल्प दोहराया कि बड़कागांव की जनता अपने भविष्य और पुरखों की जमीन के साथ रत्ती भर भी समझौता नहीं करेगी। अडानी परियोजना को लेकर उपजा यह असंतोष अब उस मुहाने पर खड़ा है, जहां सरकार का अगला कदम यह तय करेगा कि क्षेत्र में शांति बहाल होगी या संघर्ष का नया अध्याय लिखा जाएगा।


बंगाल में लोकतंत्र नहीं 'ममता-तंत्र', ईडी पर हमले भाजपा-टीएमसी की चुनावी मैच फिक्सिंग


बंगाल में लोकतंत्र नहीं 'ममता-तंत्र', ईडी पर हमले भाजपा-टीएमसी की चुनावी मैच फिक्सिंग

हजारीबाग: कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय सचिव और बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था और मौजूदा राजनीतिक हालात पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वहां इस वक्त न तो लोकतंत्र बचा है और न ही राजतंत्र, बल्कि वहां पूरी तरह से 'ममता-तंत्र' हावी है। अंबा प्रसाद ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हो रहे लगातार हमलों को महज एक संयोग मानने से इनकार करते हुए इसे आगामी चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच की एक सोची-समझी 'मैच फिक्सिंग' करार दिया।

पूर्व विधायक ने अपने बयान में आरोप लगाया कि बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी एक बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार पिट चुकी है, लेकिन इसके बावजूद दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि जो ईडी दूसरे राज्यों में मुख्यमंत्रियों तक को जेल भेजने में देर नहीं करती, वह बंगाल में अपने ही अधिकारियों के सिर फूटने और फाइलें छिन जाने पर खामोश क्यों है? अंबा प्रसाद ने दावा किया कि यह पूरा घटनाक्रम एक चुनावी प्रोपेगेंडा का हिस्सा है। उनके मुताबिक, भाजपा यह भली-भांति जानती है कि बंगाल में उसकी जीत की कोई संभावना नहीं है, इसलिए टीएमसी और भाजपा ने अंदरखाने सेटिंग कर ली है। दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ रैलियां निकालकर विरोध का नाटक कर रहे हैं ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके और कांग्रेस जैसी पार्टियों को सियासी मुकाबले से बाहर रखा जा सके।

प्रशासनिक मशीनरी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेत्री ने कहा कि जब ईडी पर हमले हो रहे थे और उनसे फाइलें छीनी जा रही थीं, तब वहां डीजीपी और मुख्य सचिव जैसे शीर्ष अधिकारी मौजूद थे, लेकिन कानून का पालन कराने के बजाय वे तमाशबीन बने रहे। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बताती है कि बंगाल में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और वहां संघीय ढांचे का कोई सम्मान नहीं बचा है। हालात पर चिंता जताते हुए उन्होंने टिप्पणी की कि ऐसा प्रतीत होता है मानो ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल नहीं, बल्कि बांग्लादेश गए हों। संदेशखाली में शाहजहां शेख जैसे तत्वों द्वारा अधिकारियों पर किए गए हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां शासन का नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल का निजी कानून चल रहा है।

केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय पर तंज कसते हुए अंबा प्रसाद ने सुझाव दिया कि अब ईडी अधिकारियों के लिए एक अलग से 'कोष' बनाया जाना चाहिए और उनका भारी-भरकम लाइफ इंश्योरेंस करवाया जाना चाहिए, क्योंकि बंगाल जाने पर उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद ईडी के अधिकारियों की शहादत पर ही भाजपा के कमल खिलेंगे और उनकी राजनीति चमकेगी। अंत में, उन्होंने बंगाल की जनता को समझदार बताते हुए कहा कि वहां के लोग इस नफरत की राजनीति और टीएमसी-भाजपा के इस चुनावी नाटक को बखूबी समझ रहे हैं और समय आने पर इसका जवाब देंगे। यह पूरा प्रकरण कानून के राज का मखौल उड़ाने जैसा है, जिसने केंद्रीय एजेंसियों की साख पर भी गहरा बट्टा लगा दिया है।


दावोस में गूँजी झारखण्ड की गूँज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वैश्विक मंच पर रखा 'समृद्ध झारखण्ड 2050' का विजन


दावोस में गूँजी झारखण्ड की गूँज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वैश्विक मंच पर रखा 'समृद्ध झारखण्ड 2050' का विजन


देश/विदेश: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक झारखण्ड के विकास इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंडिया पेवेलियन के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर राज्य की ओर से वैश्विक निवेश और विकास की नई इबारत लिखी। यह पहला अवसर है जब झारखण्ड ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया। भारत सरकार के प्रतिनिधियों और विभिन्न राज्यों के दिग्गजों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि झारखण्ड अब केवल खनिज संसाधनों तक सीमित नहीं है, बल्कि हरित ऊर्जा और आधुनिक निवेश के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है।


मुख्यमंत्री ने वैश्विक नेताओं और दिग्गज कंपनियों के साथ संवाद करते हुए प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को दोहराया और इसके साथ ही 'समृद्ध झारखण्ड 2050' का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य दुनिया के सामने रखा। उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखण्ड की प्राकृतिक संपदा और यहाँ की कार्यशील शक्ति औद्योगिक क्रांति के अगले चरण के लिए पूरी तरह तैयार है। दावोस में हुई इन सार्थक चर्चाओं से राज्य में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय रोजगार और बुनियादी ढांचे को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस वैश्विक समागम में शामिल सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यहाँ से शुरू हुआ संवाद झारखण्ड को एक नई वैश्विक पहचान दिलाएगा और राज्य की प्रगति के पहिये को और भी तेज करेगा। 

सांसद मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा के लिए नियुक्त किए प्रतिनिधि, विकास और जनसेवा को मिलेगी नई गति

सांसद मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा के लिए नियुक्त किए प्रतिनिधि, विकास और जनसेवा को मिलेगी नई गति

हजारीबाग। संसदीय क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान और संगठनात्मक ढांचे को धार देने के उद्देश्य से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बरही विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर दी है। जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सांसद ने अनुभवी और सक्रिय चेहरों पर भरोसा जताया है, ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। जारी सूची के अनुसार मुकुंद साव को बरही विधानसभा का मुख्य सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है, जबकि गुरुदेव गुप्ता जिला परिषद हजारीबाग में सांसद का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही रितेश कुमार को मीडिया प्रतिनिधि की कमान सौंपी गई है, जो क्षेत्र की गतिविधियों और जनसंवाद को प्रभावी बनाने का कार्य करेंगे।
क्षेत्रीय संतुलन और जमीनी पकड़ को मजबूत करने के लिए सांसद ने मणिलाल यादव, रामस्वरूप पासवान और रंजीत चंद्रवंशी को विधानसभा सह-प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया है। विभिन्न प्रखंडों और मंडलों में भी नियुक्तियां की गई हैं, जिसमें पदमा प्रखंड के लिए अजय मेहता, बरही पूर्वी मंडल के लिए मोतीलाल चौधरी, पश्चिमी मंडल के लिए भगवान केशरी, चौपारण पूर्वी के लिए सहदेव यादव, मध्य के लिए रितेश कुमार बर्णवाल, पश्चिमी के लिए आशीष सिंह और चंदवारा मंडल के लिए सुखदेव साव को जिम्मेदारी दी गई है। सांसद मनीष जायसवाल ने सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ये प्रतिनिधि जनता और शासन के बीच एक मजबूत सेतु का काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि जनसमस्याओं का समाधान और ईमानदारी से सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
क्या

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन- हजारीबाग में झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह संपन्न

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन- हजारीबाग में झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह संपन्न

हजारीबाग। शहर के आर्ष कन्या गुरुकुल परिसर में झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह गौरवशाली परंपरा और भव्यता के साथ मनाया गया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया, जबकि मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने अध्यक्षता और केंद्रीय प्रधान महासचिव ओमप्रकाश मेहता ने संचालन की जिम्मेदारी निभाई।

उद्घाटनकर्ता डॉ. चंद्रभूषण शर्मा ने अपने संबोधन में मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश की आजादी के नायकों और उनके परिजनों को सम्मानित करना एक अत्यंत पुनीत कार्य है। उन्होंने उन तमाम वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर राष्ट्र को स्वतंत्र कराया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने सरकार से जोरदार मांग की कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को अविलंब चिन्हित किया जाए, जिन्हें अभी तक उचित सम्मान और पहचान नहीं मिल सकी है।


समारोह के विशिष्ट अतिथि कोडरमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव ने मंच के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के दौरान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने संकल्प दोहराया कि यदि सरकार गुमनाम सेनानियों को चिन्हित करने में देरी करती है, तो संगठन स्वयं राज्य और केंद्र सरकार को उनके बारे में अवगत कराएगा।


इस अवसर पर देश की वेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों के परिजनों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में पूर्व सांसद सहित कई गणमान्य अतिथियों, शिक्षाविदों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के अंत में आर्ष कन्या गुरुकुल के छात्र-छात्राओं और सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

जनता की एकजुटता के आगे झुका प्रशासन, गोंदलपुरा जनसुनवाई रद्दअंबा प्रसाद के अडिग रुख ने पलटी बाजी

जनता की एकजुटता के आगे झुका प्रशासन, गोंदलपुरा जनसुनवाई रद्दअंबा प्रसाद के अडिग रुख ने पलटी बाजी

हजारीबाग/बड़कागांव: बड़कागांव के गोंदलपुरा में मंगलवार को लोकतंत्र का बुलंद चेहरा देखने को मिला, जहां कॉर्पोरेट ताकतों और प्रशासन को जनशक्ति के आगे पीछे हटना पड़ा। पूर्व विधायक व कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध ने अडानी कंपनी की जनसुनवाई को पूरी तरह नाकाम कर दिया। अंबा प्रसाद ने इस जीत को रैयतों के स्वाभिमान की जीत करार देते हुए कहा कि जब तक प्रशासन ने लिखित रूप में जनसुनवाई रद्द करने का आदेश जारी नहीं किया, वे मौके से टस से मस नहीं हुईं। उनके इस कड़े रुख और 'आर-पार' की चेतावनी के बाद आखिरकार प्रशासन को घुटने टेकने पड़े और आधिकारिक रूप से जनसुनवाई रद्द करने की चिट्ठी जारी करनी पड़ी।


अंबा प्रसाद ने इस दौरान भाजपा और स्थानीय विधायक रोशन लाल चौधरी पर तीखा हमला बोलते हुए उनके दोहरे चरित्र को उजागर किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बाबूलाल मरांडी जैसे बड़े नेता खुलेआम अडानी का समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय विधायक संघर्ष खत्म होने के बाद 'बेचारे' बनकर केवल फोटो खिंचवाने और क्रेडिट लूटने पहुंच रहे हैं।

 उन्होंने कटाक्ष किया कि पूरी भाजपा अडानी की गोद में बैठी है और जनता सब देख रही है कि कौन उनके हक के लिए लाठियां खा रहा है और कौन सेटिंग में लगा है। अंबा प्रसाद ने खुलासा किया कि कंपनी ने भाड़े के लोगों और नकाबपोश गुंडों के जरिए माहौल बिगाड़ने और रैयतों पर फर्जी केस करवाने की साजिश रची थी, जिसे जागरूक ग्रामीणों ने खदेड़कर नाकाम कर दिया। उन्होंने संकल्प दोहराया कि बड़कागांव की एक इंच जमीन भी किसी पूंजीपति को छल से लेने नहीं दी जाएगी।




मांडू में जेएलकेएम की नई हुंकार, जयराम महतो ने किया कार्यालय का उद्घाटन, बोले- यह भवन नहीं, जनसेवा का मंदिर है

मांडू में जेएलकेएम की नई हुंकार, जयराम महतो ने किया कार्यालय का उद्घाटन, बोले- यह भवन नहीं, जनसेवा का मंदिर है

रामगढ़/मांडू/हजारीबाग: झारखंड लोकतां


त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष और डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने मांडू विधानसभा क्षेत्र में संगठन को नई धार देने के उद्देश्य से बूढ़ाखाप फोरलेन चौक स्थित पैंकी-करमा क्षेत्र में पार्टी के नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सह कार्यालय संचालनकर्ता रूपा महतो के नेतृत्व में पार्टी सुप्रीमो का भव्य और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसने उपस्थित कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

​उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने एक भावनात्मक और कड़ा संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह कार्यालय महज ईंट-गारे से बना एक साधारण भवन नहीं है, बल्कि यह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए एक मंदिर के समान पवित्र स्थल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सेवा का मूल मंत्र देते हुए कहा कि यहां अपनी समस्याएं लेकर आने वाली जनता देवतुल्य है। इसलिए, जब भी कोई फरियादी उम्मीद लेकर इस चौखट पर आए, तो उसकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करने का प्रयास करना ही यहां उपस्थित हर कार्यकर्ता का परम कर्तव्य होना चाहिए।

​विधायक जयराम महतो ने विश्वास जताया कि मांडू विधानसभा अंतर्गत इस कार्यालय के खुलने से संगठन की जड़ें और मजबूत होंगी और यह स्थान आम जनता को पार्टी से जोड़ने में सेतु का काम करेगा। यह कार्यालय अब क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान और कार्यकर्ताओं के विचार-विमर्श का मुख्य केंद्र बनेगा, जहां से जनहित के मुद्दों पर संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में जेएलकेएम की सक्रियता और जनसरोकार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को एक बार फिर रेखांकित किया है।

मनरेगा के स्वरूप में बदलाव के खिलाफ हजारीबाग कांग्रेस ने फूंका बिगुल

मनरेगा के स्वरूप में बदलाव के खिलाफ हजारीबाग कांग्रेस ने फूंका बिगुल


28 जनवरी से प्रखंडवार आंदोलन और निगम चुनाव में सभी 36 वार्डों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान

हजारीबाग: जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम और स्वरूप में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। रविवार को पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल की अध्यक्षता में हुई एक हाई-प्रोफाइल बैठक में पार्टी ने केंद्र की प्रस्तावित 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण' (VB-G RAM G) योजना को गरीब विरोधी और गांधी की विरासत पर हमला करार दिया। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि मनरेगा का मूल स्वरूप बचाने के लिए अब सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा और इसी कड़ी में 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय कर ली गई है।

बैठक में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना है जो ग्रामीण भारत की रीढ़ है। सरकार इसका नाम बदलकर न केवल महात्मा गांधी के विचारों को मिटाना चाहती है बल्कि राज्यों पर 40 प्रतिशत वित्तीय बोझ डालकर और काम को कृषि मौसम में रोककर मजदूरों के पेट पर लात मारने की साजिश रच रही है। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस की देन इस योजना को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जन-जागरण अभियान के जरिए गांव-गांव जाकर लोगों को इस नई योजना के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा और संसद में इसे पारित होने से रोकने के लिए भारी जन-दबाव बनाया जाएगा।

आंदोलन की रणनीति के तहत 20 जनवरी से फरवरी तक जिले के हर प्रखंड में विरोध प्रदर्शन और घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन का विधिवत शंखनाद 28 जनवरी को विष्णुगढ़ प्रखंड से होगा। इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से 2 फरवरी को डांडी, 3 फरवरी को इचाक व टाटीझरिया, 5 फरवरी को बरही, 6 को पदमा, 7 को चुरचू, 10 को कटकमदाग, 11 को चौपारण, 14 को केरेडारी, 17 को सदर और अंत में 20 फरवरी को दारू प्रखंड में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और केंद्र की नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे।

आंदोलन की रणनीति के साथ-साथ पॉलिटिकल अफेयर कमिटी की बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पार्टी ने तय किया है कि मेयर पद के अलावा नगर के सभी 36 वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार उतारे जाएंगे। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को जिताऊ उम्मीदवारों की सूची तैयार कर जल्द जिला अध्यक्ष को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक का संचालन मोहम्मद दिलदार अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन निसार खान ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, भीम कुमार, विनोद कुशवाहा, आबिद अंसारी समेत महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।


हजारीबाग के हुरहुरू में 'ब्रॉन्ज बेले' सैलून का भव्य शुभारंभ

हजारीबाग के हुरहुरू में 'ब्रॉन्ज बेले' सैलून का भव्य शुभारंभ

विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा- युवाओं की ऐसी पहल ही बनाएगी आत्मनिर्भर भारत

​हजारीबाग: शहर के हुरहुरू रोड पर आधु

निक सुविधाओं से सुसज्जित 'ब्रॉन्ज बेले' यूनिसेक्स सैलून का विधिवत उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत पौता निवासी रामचंद्र ठाकुर के पुत्र और युवा उद्यमी दीपक कुमार शर्मा द्वारा स्थापित इस नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और शुभचिंतकों की गरिमामयी उपस्थिति रही जिन्होंने संचालक को इस नई शुरुआत के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

​समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आज के दौर में युवाओं द्वारा स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाया गया हर कदम सराहनीय है। उन्होंने दीपक शर्मा के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं की ऐसी उद्यमशील पहल ही प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को धरातल पर उतार रही है। विधायक ने जोर देकर कहा कि ऐसे व्यवसाय न केवल संचालक को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित करते हैं। उन्होंने वहां मौजूद अन्य युवाओं को भी नौकरी के पीछे भागने के बजाय उद्यमिता अपनाकर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया।

​कार्यक्रम के समापन पर सैलून संचालक दीपक शर्मा और उनके पूरे परिवार ने विधायक की उपस्थिति और उनके आशीर्वचन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप प्रसाद का मार्गदर्शन उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देता रहेगा। शहर के बीचों-बीच एक स्तरीय यूनिसेक्स सैलून खुलने से स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया।

गिरिडीह में स्वास्थ्य कर्मियों की ढाल बने टाइगर जयराम महतो


गिरिडीह में स्वास्थ्य कर्मियों की ढाल बने टाइगर जयराम महतो

अधिकारियों को दो टूक कहा- नौकरी से निकालने की धमकी बर्दाश्त नहीं, लिखित समझौते के साथ जल्द करें समाधान

गिरिडीह:  जिले में अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों के आंदोलन ने उस वक्त उग्र रूप ले लिया जब डुमरी विधायक और जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो ने खुद मोर्चा संभाल लिया। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठीं सैकड़ों एएनएम और जीएनएम बहनों के बीच जमीन पर बैठकर जयराम महतो ने सीधे जिले के आला अधिकारियों को फोन मिलाया और प्रशासन की कार्यशैली पर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने एसडीएम और सिविल सर्जन से स्पष्ट शब्दों में कहा कि हक की आवाज उठाने वाले गरीब कर्मियों को काम से हटाने की धमकी देना लोकतांत्रिक व्यवस्था में कतई स्वीकार्य नहीं है और अधिकारी लकीर का फकीर बनने के बजाय संवेदनशीलता दिखाएं। वार्ता के दौरान विधायक ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि शिवा और बालाजी जैसी आउटसोर्सिंग कंपनियां कर्मियों का शोषण कर रही हैं और विभाग केवल मूकदर्शक बना हुआ है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

जयराम महतो ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे एयर कंडीशन कमरों से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत देखें क्योंकि बिना वेतन के इन कर्मियों के घरों में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा ईपीएफ और ईएसआई की राशि में की जा रही गड़बड़ी की तत्काल जांच हो और कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। विधायक ने दो टूक कहा कि मौखिक आश्वासन से काम नहीं चलेगा बल्कि दो से चार दिनों के भीतर एक लिखित 'मिनट्स' तैयार कर हड़ताल को सम्मानजनक तरीके से समाप्त कराया जाए अन्यथा वे स्वयं इस आंदोलन को बड़ा रूप देने के लिए बाध्य होंगे। जयराम महतो के इस आक्रामक रुख और सीधे हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है और कर्मियों को जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।


© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972