कटकमसांडी के बहिमर में विकास का महाजुटान: विधायक प्रदीप प्रसाद ने भरा 'विकसित भारत' का दम, कहा- अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की समृद्धि ही हमारी प्राथमिकता
नरेश सोनी विशेष संवाददाता
हजारीबाग | 27 जनवरी 2026
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती कटकमसांडी प्रखंड स्थित बहिमर की धरती मंगलवार को एक ऐतिहासिक संकल्प की साक्षी बनी। यहाँ आयोजित 'विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन की गारंटी' (VB-GRAM-G) के जिला स्तरीय सम्मेलन में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने विकास और अंत्योदय की अवधारणा को धरातल पर उतारने का पुरजोर आह्वान किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक ने स्पष्ट शब्दों में प्रतिपादित किया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और आत्मनिर्भरता का प्रकाश पहुँचेगा।
विधायक ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि रोजगार सृजन, स्वरोजगार और आजीविका सशक्तिकरण ही वह मूलमंत्र है, जिसके माध्यम से हजारीबाग को विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के स्वप्न को साकार करने हेतु युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण कामगारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया। उनका कहना था कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती ही देश की प्रगति की आधारशिला है, और इसके लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को समवेत स्वर में और कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर प्रयास करना होगा।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में युवाओं के लिए रोजगार के नवीन अवसरों और महिलाओं की आत्मनिर्भरता के विषयों पर गंभीर मंथन किया गया। विधायक ने आश्वस्त किया कि सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्मेलन में पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, केपी ओझा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
इस अवसर पर मंच और पंडाल में संगठन की अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिली। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुनील मेहता, सुमन पप्पु, टौनी जैन, सांसद प्रतिनिधि अजय साहू, नारायण कुशवाहा, जीवन मेहता, विजय दाँगी, विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, जिला परिषद सदस्य मंजु नन्दनी, कटकमसांडी प्रमुख सजिता कुमारी, मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, कैलाश यादव, अरुण राणा, रणधीर पाण्डेय, अशोक कुशवाहा, दिलीप रवि, रितलाल यादव, बिजूल देवी, भानु मति, कुलदीप भोक्ता, महावीर सिंह, नारायण साव, बीरेंद्र वीरू, प्रेम प्रसाद, आदित्य दाँगी, राकेश सिंह, अरविन्द यादव, गंगा पाण्डेय, नरेश मेहता, सोहर राणा, दिनेश सिंह ठाकुर एवं दीपक मेहता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी कृतसंकल्पित हैं। विधायक ने अंत में दोहराया कि हजारीबाग को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का यह महाअभियान अब रुकने वाला नहीं है।

No comments
Post a Comment