-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Epaper. Show all posts
Showing posts with label Epaper. Show all posts

हजारीबाग उपायुक्त ने राजस्व कार्यों की रफ्तार पर जताई नाराजगी, अंचल अधिकारियों को लंबित मामले जल्द निपटाने का अल्टीमेटम

हजारीबाग उपायुक्त ने राजस्व कार्यों की रफ्तार पर जताई नाराजगी, अंचल अधिकारियों को लंबित मामले जल्द निपटाने का अल्टीमेटम


हजारीबाग: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आयोजित राजस्व विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक के दौरान पीजी पोर्टल, भू-मापी, दाखिल-खारिज और ई-रिवेन्यू कोर्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि राजस्व से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आम जनता को अपने काम के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने चाहिए। विशेष रूप से जनता दरबार और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों की जांच कर उन्हें अविलंब निष्पादित करने पर जोर दिया गया।


भूमि विवादों और शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि 90 दिनों से अधिक समय से लंबित भू-मापी के मामलों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने ई-रिवेन्यू कोर्ट में लंबित वादों और उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन की आवश्यकता बताई। उपायुक्त ने अधिकारियों को चेताया कि परिशोधन पोर्टल और म्यूटेशन के मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। उन्होंने अंचल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे भूमि विवादों के निपटारे के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि क्षेत्र में शांति और पारदर्शिता बनी रहे।
प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने सदर और बरही के अनुमंडल पदाधिकारियों को सो-मोटो म्यूटेशन और परिशोधन पोर्टल की साप्ताहिक समीक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके अतिरिक्त, जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे स्थित सूखे पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया। इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बरही, डीसीएलआर सहित जिले के सभी अंचल अधिकारी और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्हें कार्यप्रणाली में सुधार लाने और जनहित को सर्वोपरि रखने की सख्त हिदायत दी गई।

एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल, जनहित और प्रशासनिक पारदर्शिता पर हुई चर्चा

हजारीबाग के नए एसडीओ से मिला एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल, जनहित और प्रशासनिक पारदर्शिता पर हुई चर्चा

हजारीबाग: नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष अधिवक्ता नईम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एसडीओ का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। यह भेंट मात्र एक औपचारिक मुलाकात न रहकर जिले के विकास और आम जनता की समस्याओं पर केंद्रित रही, जिसमें प्रशासन और जनमानस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई इस सकारात्मक चर्चा में जिले की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बात की गई। अधिवक्ता नईम ने प्रशासनिक निष्पक्षता और पारदर्शिता की उम्मीद जताते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुँचना आवश्यक है। उन्होंने अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित प्रशासनिक पहल की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि समाज के हर वर्ग में प्रशासन के प्रति विश्वास सुदृढ़ हो सके।

अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि प्रशासन संवैधानिक मर्यादाओं के भीतर रहकर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी वर्गों को समान न्याय और पारदर्शी शासन प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला अध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष अब्दुल बासित, जिला नगर अध्यक्ष साबिर अली, जिला युवा अध्यक्ष शाहरुख कुरेशी और अबू तल्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया।

ज्ञान ज्योति पैरामेडिकल स्कूल में नवागंतुक छात्रों का आत्मीय स्वागत, रवि मिस्टर और सानिया चुनी गईं मिस फ्रेशर

ज्ञान ज्योति पैरामेडिकल स्कूल में नवागंतुक छात्रों का आत्मीय स्वागत, रवि मिस्टर और सानिया चुनी गईं मिस फ्रेशर

हजारीबाग: पी.डब्ल्यू.डी. चौक स्थित ज्ञान ज्यो


ति पैरामेडिकल स्कूल के प्रांगण में नए शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सीनियर छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चारों ओर उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल रहा। दीप प्रज्वलन और मनमोहक स्वागत नृत्य के साथ शुरू हुए इस समारोह ने नए छात्रों को संस्थान की संस्कृति और शैक्षणिक वातावरण से रूबरू कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।


समारोह में मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय के सचिव बिनय कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं में पैरामेडिकल स्टाफ की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पैरामेडिकल कर्मी रीढ़ की हड्डी के समान होते हैं, जो डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नवागंतुक छात्रों को अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने छात्रों को जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह देते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और सही दिशा ही सफलता की कुंजी है। विभागाध्यक्ष अनीता कुमारी ने भी नए विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।


समारोह का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्रों के बीच दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। पुश-अप चैलेंज और साड़ी पहनाने जैसे रोचक खेलों में अपनी प्रतिभा और सूझबूझ दिखाकर रवि कुमार ने मिस्टर फ्रेशर और सानिया ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के अंत में नए और पुराने छात्रों ने एक साथ थिरकते हुए आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। इस आयोजन को सफल बनाने में कुनाल गोस्वामी, प्रीति, अंकिता रानी, सौम्या सोनल, पूजा कुमारी और सुजीत कुमार सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

हजारीबाग की सड़कों पर उतरा प्रशासन - वाहन जांच के साथ नियमों की दी गई घुट्टी, हिट-एंड-रन के नए मुआवजे से कराया अवगत

 

हजारीबाग की सड़कों पर उतरा प्रशासन - वाहन जांच के साथ नियमों की दी गई घुट्टी, हिट-एंड-रन के नए मुआवजे से कराया अवगत


हजारीबाग: जिले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज जिला परिवहन कार्यालय, सड़क सुरक्षा टीम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से एक व्यापक जागरूकता एवं सघन जांच अभियान चलाया। शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर चलाए गए इस विशेष अभियान का नेतृत्व करते हुए अधिकारियों ने न केवल नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोका, बल्कि मौके पर ही उनकी काउंसलिंग कर सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ भी दिलाई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य चालान काटने से अधिक नागरिकों के भीतर उत्तरदायित्व की भावना पैदा करना और सड़क दुर्घटनाओं की दर में प्रभावी कमी लाना रहा।


जांच के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने आमजन को 'हिट एंड रन' दुर्घटनाओं से संबंधित सरकार के नए नियमों और मुआवजा प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीम ने बताया कि ऐसी दुखद घटनाओं में अब मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को अधिक संवेदनशील बनाने के लिए मौके पर पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया, जिसमें यातायात संकेतों और जीवन रक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित थीं।


अभियान के दौरान यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि यह मुहिम केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने की दिशा में एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। सड़कों पर मौजूद अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि यातायात नियमों का पालन करना न केवल कानूनी अनिवार्यता है बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस अभियान ने न केवल लापरवाह चालकों को सचेत किया, बल्कि शहरवासियों को यह भी अहसास कराया कि उनकी थोड़ी सी जागरूकता कई कीमती जानें बचा सकती है।

एनएच 522 पर बेलसोती पुल बना खूनी गलियारा


 

एनएच 522 पर बेलसोती पुल बना खूनी गलियारा

संकीर्णता और जर्जर गार्डवाल ले रही मासूमों की जान, एनएचएआई की चुप्पी से बढ़ा आक्रोश


दारू/हजारीबाग: हजारीबाग से बगोदर होकर कोलकाता को जोड़ने वाली मुख्य जीवनरेखा एनएच 522 पर स्थित बेलसोती पुल इन दिनों यात्रियों के लिए काल का पर्याय बन चुका है। दारू प्रखंड के अंतर्गत आने वाला यह पुल अपनी बनावट और प्रशासनिक अनदेखी के कारण एक खतरनाक 'डेथ ट्रैप' में तब्दील हो गया है, जहां बीते छह महीनों के भीतर ही तीन से अधिक भीषण वाहन दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तेज रफ्तार गाड़ियां अक्सर अनियंत्रित होकर सीधे पुल के नीचे जा गिरती हैं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है।



इस खूनी सिलसिले की सबसे बड़ी वजह पुल का अत्यधिक संकीर्ण होना और फोरलेन सड़क की चौड़ाई के साथ इसका तालमेल न होना है। चकाचक और चौड़ी फोरलेन सड़क पर फर्राटा भरते वाहन जैसे ही इस पुल के समीप पहुंचते हैं, अचानक सड़क के सिमट जाने से चालक भ्रमित हो जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। रही-सही कसर पुल के जर्जर गार्डवाल ने पूरी कर दी है, जिसका एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है और दूसरा हिस्सा किसी भी वक्त गिर सकता है। सुरक्षा मानकों की यह घोर अनदेखी राहगीरों के लिए हर पल मौत का बुलावा साबित हो रही है।

JAC Board परीक्षा 2026 का शंखनाद: 3 फरवरी से शुरू होगा मैट्रिक और इंटर का महाकुंभ, दो पालियों में जांची जाएगी राज्य के लाखों मेधावियों की तैयारी

JAC Board परीक्षा 2026 का शंखनाद: 3 फरवरी से शुरू होगा मैट्रिक और इंटर का महाकुंभ, दो पालियों में जांची जाएगी राज्य के लाखों मेधावियों की तैयारी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का आधिकारिक कार्यक्रम घोषित कर विद्यार्थियों का इंत


ज़ार खत्म कर दिया है। राज्य भर में शिक्षा का यह सबसे बड़ा आयोजन आगामी 3 फरवरी 2026 से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें माध्यमिक और इंटरमीडिएट की कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों की सैद्धांतिक व व्यावहारिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आ गई है और परीक्षार्थियों के बीच अंतिम समय की तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।


परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन हेतु बोर्ड ने दो अलग-अलग पालियों का निर्धारण किया है। मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगी, जिनका समापन 17 फरवरी 2026 को अंतिम भाषा विषयों के साथ होगा। वहीं दूसरी ओर, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जो 23 फरवरी 2026 तक संचालित होंगी। विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का अवसर देने के लिए बोर्ड ने प्रत्येक परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने हेतु 15 मिनट का अतिरिक्त समय देने का विशेष प्रावधान किया है।


प्रशासनिक स्तर पर बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के उपयोग और लिपि के संबंध में भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। इंटरमीडिएट स्तर पर गैर-भाषाई विषयों की उत्तरपुस्तिकाएं देवनागरी, रोमन, बंगला, उर्दू या ओड़िया लिपि में ही मान्य होंगी। साथ ही, कुछ विशेष विषयों जैसे बायोलॉजी के लिए एक ही उत्तरपुस्तिका और कतिपय भाषा विषयों के लिए अलग-अलग सादी उत्तरपुस्तिकाओं के उपयोग का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग अब केंद्रों पर कड़ी निगरानी और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुका है ताकि राज्य के युवाओं का भविष्य पारदर्शी तरीके से संवारा जा सके।
क्या

हबीबी नगर में फिर गूंजी धमाकों की दहक - बारूद के ढेर पर बसा मोहल्ला, तीन की मौत से

हबीबी नगर में फिर गूंजी धमाकों की दहक - बारूद के ढेर पर बसा मोहल्ला, तीन की मौत से


सहमा हजारीबाग

हजारीबाग : जिले के खिरगांव स्थित हबीबी नगर मोहल्ला एक बार फिर भीषण बम धमाकों की गूँज से दहल उठा है। इस विनाशकारी विस्फोट ने न केवल पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हृदयविदारक घटना में तीन लोगों की असमय मृत्यु हो गई है, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है और स्थानीय लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। घटनास्थल की स्थिति इतनी भयावह है कि वर्तमान में दो शव वहीं पड़े हुए हैं, जबकि एक शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।


यह घटना कोई साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि एक खौफनाक अतीत की पुनरावृत्ति है। करीब नौ साल पहले भी इसी मोहल्ले में हुए एक भीषण ब्लास्ट ने आधा दर्जन से अधिक जिंदगियां लील ली थीं। उस समय की विभीषिका आज भी लोगों की स्मृतियों में ताजा है, जब पुलिस को शवों की तलाश के लिए खोजी कुत्तों की मदद लेनी पड़ी थी और जमीन के भीतर से अवशेष बरामद हुए थे। एक ही इलाके में एक ही प्रकृति की दो बड़ी घटनाओं का दोहराव इस ओर साफ इशारा करता है कि यह क्षेत्र शायद बारूद के किसी अदृश्य और विशाल भंडार पर टिका हुआ है।


प्रशासन के लिए अब यह केवल एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि एक बड़ी चुनौती बन चुका है। हजारीबाग जिला और पुलिस प्रशासन को इसे महज एक छिटपुट घटना मानकर बैठने के बजाय एक व्यापक सुरक्षा अभियान चलाने की आवश्यकता है। मोहल्ले के हर खाली भूखंड, बंद पड़े मकानों और संदिग्ध ठिकानों की बारीकी से तलाशी लेना अनिवार्य हो गया है। अगर अब भी खुफिया तंत्र और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क नहीं हुईं, तो भविष्य में और भी निर्दोष लोग इस अवैध बारूद की भेंट चढ़ सकते हैं।


फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन न केवल इन धमाकों के पीछे के दोषियों को पकड़े, बल्कि इस अवैध बारूद के मूल स्रोत तक पहुंचकर उसे पूरी तरह नेस्तनाबूद करे। हबीबी नगर के निवासियों को अब प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद है, ताकि वे अपने घरों में बिना किसी डर के चैन की सांस ले सकें और फिर कभी किसी धमाके की गूँज उन्हें न डराए।

हजारीबाग के खिरगांव हबीबी नगर में ब्लास्ट, तिन की मौत से मचा हड़कंप


 

हजारीबाग के खिरगांव हबीबी नगर में ब्लास्ट, तिन की मौत से मचा हड़कंप

हजारीबाग: जिले के खिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबी नगर में बुधवार को हुए एक ब्लास्ट की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस दर्दनाक हादसे में तिन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर रखा गया है। ब्लास्ट के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है ताकि विस्फोटक के कारणों का पता लगाया जा सके।



© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972