ज्ञान ज्योति पैरामेडिकल स्कूल में नवागंतुक छात्रों का आत्मीय स्वागत, रवि मिस्टर और सानिया चुनी गईं मिस फ्रेशर
हजारीबाग: पी.डब्ल्यू.डी. चौक स्थित ज्ञान ज्यो
ति पैरामेडिकल स्कूल के प्रांगण में नए शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सीनियर छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में चारों ओर उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल रहा। दीप प्रज्वलन और मनमोहक स्वागत नृत्य के साथ शुरू हुए इस समारोह ने नए छात्रों को संस्थान की संस्कृति और शैक्षणिक वातावरण से रूबरू कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
समारोह में मुख्य रूप से मौजूद विद्यालय के सचिव बिनय कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं में पैरामेडिकल स्टाफ की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पैरामेडिकल कर्मी रीढ़ की हड्डी के समान होते हैं, जो डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नवागंतुक छात्रों को अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने छात्रों को जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह देते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और सही दिशा ही सफलता की कुंजी है। विभागाध्यक्ष अनीता कुमारी ने भी नए विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही, जिसमें छात्रों के बीच दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। पुश-अप चैलेंज और साड़ी पहनाने जैसे रोचक खेलों में अपनी प्रतिभा और सूझबूझ दिखाकर रवि कुमार ने मिस्टर फ्रेशर और सानिया ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के अंत में नए और पुराने छात्रों ने एक साथ थिरकते हुए आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। इस आयोजन को सफल बनाने में कुनाल गोस्वामी, प्रीति, अंकिता रानी, सौम्या सोनल, पूजा कुमारी और सुजीत कुमार सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

No comments
Post a Comment