बरही में जनकल्याण का शंखनाद, सांसद विवाह महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प, जनसेवा के लिए लामबंद हुई नई टीम
बरही/हजारीबाग: बरही विधानसभा क्षेत्र में विकास और जनसेवा की नई इबारत लिखने के उद्देश्य से नवमनोनित सांसद प्रतिनिधियों का महाजुटान बरही सार्वजनिक पुस्तकालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव और संचालन रंजीत चंद्रवंशी ने किया। इस उच्च स्तरीय बैठक में जहां संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई, वहीं आगामी 8 फरवरी को रामगढ़ में आयोजित होने वाले भव्य 'सांसद विवाह महोत्सव' को ऐतिहासिक स्वरूप देने की ठोस रणनीति तैयार की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हज़ारीबाग सांसद प्रतिनिधि अजय साहू ने महोत्सव की रूपरेखा रखते हुए इसे सामाजिक दायित्व का महाकुंभ बताया, जिसके बाद उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में हुंकार भरी कि इस पुनीत कार्य का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। लक्ष्य स्पष्ट है कि कोई भी पात्र परिवार जानकारी के अभाव में इस स्वर्णिम अवसर से वंचित न रहे।
विवाह महोत्सव के अलावा बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारने और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी दोहराया गया। नवमनोनित प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे केवल पद नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, अत: आम जनमानस की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जाएगा और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनका त्वरित और स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधियों ने हजारीबाग सांसद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से क्षेत्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मणिलाल यादव, रामस्वरूप पासवान, पदमा प्रतिनिधि अजय मेहता, मोतीलाल चौधरी, भगवान केशरी, सहदेव यादव, रितेश कुमार बर्णवाल, आशीष सिंह, सुखदेव साव एवं मीडिया प्रतिनिधि रितेश कुमार सहित अन्य गणमान्य सहयोगियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संगठन को सशक्त बनाने का प्रण लिया।
















