-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हाथी-मानव संघर्ष थामने को सड़क पर उतरा जागरूकता रथ, विधायक प्रदीप प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी

हाथी-मानव संघर्ष थामने को सड़क पर उतरा जागरूकता रथ, विधायक प्रदीप प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी


नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग। जिले में हाथी और इंसान के बीच बढ़ते संघर्ष पर विराम लगाने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में शनिवार को एक ठोस पहल की गई। कार्मल चौक स्थित वन विभाग के प्रमंडल कार्यालय से सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष रथ केवल एक वाहन नहीं बल्कि सुरक्षा का संदेश है जो जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को सतर्क करेगा। इसका मुख्य काम ग्रामीणों को यह बताना है कि हाथियों की आहट मिलने पर उन्हें क्या करना चाहिए, किस तरह का सुरक्षित व्यवहार अपनाना चाहिए और आपातकालीन स्थिति में वन विभाग से कैसे संपर्क साधा जाए। प्रशासन का लक्ष्य स्पष्ट है कि सही समय पर सही जानकारी देकर किसी भी संभावित अनहोनी को टाला जा सके ताकि जनहानि और संपत्ति के नुकसान को रोका जा सके।

​इस मौके पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जोर देकर कहा कि यह मुद्दा केवल एक वन्यजीव समस्या नहीं है बल्कि यह सीधे तौर पर जन-सुरक्षा और सामाजिक चेतना से जुड़ा विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है और जब ग्रामीण सशक्त होंगे तभी वे आपात स्थिति में सही निर्णय लेकर अपने परिवार की सुरक्षा कर पाएंगे। विधायक ने वन विभाग और आम जनता के बीच तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि संयुक्त प्रयासों से ही सह-अस्तित्व का वातावरण बन सकता है। साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे केवल जागरूकता तक सीमित न रहें बल्कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखें और किसी भी सूचना पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम के दौरान पूर्वी डीएफओ समेत वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा नेता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे जिन्होंने इस पहल को जिले में पर्यावरणीय संतुलन के लिए एक मील का पत्थर बताया।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972