-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Congress. Show all posts
Showing posts with label Congress. Show all posts

मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता का अपमान, कांग्रेस ने किया चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

 मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता का अपमान, कांग्रेस ने किया चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान

नरेश सोनी विशेष संवाददाता 


हजारीबाग। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने की खबरों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हजारीबाग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने इसे राष्ट्रपिता का घोर अपमान करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदलकर 'जी राम जी' करके बापू की विचारधारा और उनके योगदान को मिटाने की साजिश रच रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

निसार खान ने आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस निर्णय के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। विरोध प्रदर्शन का आगाज 11 जनवरी को होगा, जब जिला मुख्यालयों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर महात्मा गांधी या डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दिवसीय उपवास रखेंगे। इसके बाद जन-जागरण के लिए 12 जनवरी से 29 जनवरी तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बापू की पुण्यतिथि 30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा, ताकि सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाई जा सके।

विरोध के अगले चरण में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष 'मनरेगा बचाओ' धरना प्रदर्शन किया जाएगा और विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आंदोलन को और तेज करते हुए 7 फरवरी से 15 फरवरी तक राज्य स्तरीय विधानसभा घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है। अंत में 16 फरवरी से 25 फरवरी तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चार प्रमुख क्षेत्रीय रैलियों के आयोजन के साथ इस महाअभियान का समापन होगा। प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव बिनोद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी, युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल कुमारी और जिला महासचिव दिलीप कुमार रवि ने भी केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की और आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।


कांग्रेस के विचार धारा को जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत तथा बुथ स्तर पर जन-जन तक पहुंचाए : रमा खलको

कांग्रेस के विचार धारा को जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत तथा बुथ स्तर पर जन-जन तक पहुंचाए : रमा खलको

हजारीबाग : संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला महिला कांग्रेस के तत्वावधान एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बेबी देवी ने की । बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रमा खलको ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सृजन अभियान अपने अंतिम चरण पर है । इसलिए विशेषकर सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को अपना दायित्व तथा कर्तव्य को निष्ठापूर्वक समझना होगा । संगठन के व्यापक हित में उन्होंने जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत तथा बुथ लेवल एजेंट कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कि विचारधारा को जन-जन तक पहूंचाने के का कार्य करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन कैसे मजबूत हो, समाज के अंतिम व्यक्ति के घर तक संगठन की पहुंच कैसे बढ़े इसी सोच के साथ संगठन ने अधिक जान फुकने के की कवायद चल रही है । देश के तेजतर्रार नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे जन मुद्दों को सांगठनिक रणनीति से सफल बनाना है तब कहीं संगठन को गति और आन्दोलन को सफलता मिलेगी  ।  जिला अध्यक्ष बेबी देवी ने कहा कि जिला कमिटी के नेतृत्व में लगातार भाजपा की केन्द्र सरकार के विरोध में आंदोलन किए जा रहें हैं । प्रखंड स्तर, मंडल स्तर, बुथ स्तर और बीएलए दो गठन का कार्य हो रहा है । संगठन में नए लोंगो को बड़े पैमाने पर जोड़ा जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन चौपारण प्रखंड अध्यक्ष प्रिती गुप्ता जबकी धन्यवाद ज्ञापन जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने किया । मौके पर प्रदेश महासचिव मिनू सिंह, कल्पना भगत, अनस्तसिया मुर्मू, सुनैना देवी, ऊषा रानी, शबाना खातून, कंचन महतो, पूजा कुमारी, रिंकू देवी, गुड़िया देवी, शांति देवी, मुनिया देवी, धनवा देवी, फुलमति देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, संजू देवी, मंजू देवी, चिंता देवी, रिना देवी, निशा देवी, सुजाता कुमारी, मुनिया देवी, दुलारी देवी, कंचन माला देवी, मुंदरी देवी, रूबी देवी, आरती कुमारी, सुजाता देवी,  कंचन देवी, रीना देवी, मालती देवी, मोसेमात वीणा देवी, रूना देवी, वीणा देवी के अतिरिक्त कई महिला उपस्थित थे ।
© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972