मुख्यमंत्री आवास पर लगा दिग्गजों का जमावड़ा, हेमंत और कल्पना सोरेन को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
रांची। नववर्ष 2026 के आगमन के साथ ही राज्य में शुभकामनाओं के आदान-प्रदान का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राजनीतिक सरगर्मी और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात करने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं और जन-प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान उपस्थित सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी को नए साल की हार्दिक बधाई दी।
मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से सांसद सुखदेव भगत और विधायक लुईस मरांडी शामिल थे। इसके अलावा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, युवा नेता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी और पूर्व विधायक केदार हाजरा ने भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी आगंतुकों का आत्मीयता से स्वागत किया। उन्होंने बधाई स्वीकार करते हुए सभी नेताओं के मंगलमय जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सियासी व्यस्तताओं के बीच हुई इस मुलाकात में नेताओं के बीच काफी देर तक खुशनुमा माहौल में बातचीत होती रही।
