-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Cool. Show all posts
Showing posts with label Cool. Show all posts

चापवा-भेलवाड़ा की तलहटी में गूंजा मानवता का संदेश, कड़ाके की ठंड में बेसहारा परिवारों को मिली 'राहत'

 

चापवा-भेलवाड़ा की तलहटी में गूंजा मानवता का संदेश, कड़ाके की ठंड में बेसहारा परिवारों को मिली 'राहत'


हजारीबाग: कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के बीच हजारीबाग के सुदूर चापवा-भेलवाड़ा क्षेत्र में मानवता की एक सुखद तस्वीर देखने को मिली। यहाँ पहाड़ों की तलहटी में कठिन परिस्थितियों में जीवन बसर करने वाले अत्यंत निर्धन और जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की एक नई किरण जागी, जब जमाअत-ए-इस्लामी मस्रतू और हजारीबाग की टीम ने प्रोजेक्ट 'राहत – सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर' के सहयोग से एक विशेष राहत अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के उस तबके को संबल प्रदान करना था जो इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में खुले आसमान या कच्ची छतों के नीचे रहने को मजबूर हैं।

​इस मानवीय पहल के तहत क्षेत्र के अत्यंत जरूरतमंद लोगों, जिनमें विशेष रूप से विधवाएं, दिव्यांग और बेसहारा बुजुर्ग शामिल थे, की पहचान कर उन्हें सम्मानपूर्वक कंबल ओढ़ाए गए। संस्था द्वारा ऐसे 10 चिन्हित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई, ताकि उन्हें जानलेवा ठंड से सुरक्षा मिल सके। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब समाज के सक्षम लोग एक साथ आते हैं, तो पहाड़ों के नीचे रहने वाले उपेक्षित परिवारों तक भी मदद के हाथ पहुँच सकते हैं।

​कार्यक्रम को सफल बनाने में मस्रतू के अमीर-ए-मुकामी शाहिद रज़ा, जमाअत-ए-इस्लामी के वरिष्ठ सदस्य मौलाना नसीरुद्दीन क़ासमी और शाहिद जमाल साहब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर विशेष रूप से उपस्थित सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के झारखण्ड सह-संयोजक सैयद मोहम्मद आयतुल्लाह इरफ़ान ने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की सेवा ही सच्ची मानवता है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इंशाअल्लाह इस प्रकार के सेवा कार्य भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और इस प्रयास की सफलता के लिए दुआएं दीं।

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच प्रशासन का सहारा: हजारीबाग में बेघरों के लिए रैन बसेरों में पुख्ता इंतजाम

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच प्रशासन का सहारा: हजारीबाग में बेघरों के लिए रैन बसेरों में पुख्ता इंतजाम

हजारीबाग। जिले में बढ़ते कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त के आदेश पर नगर निगम प्रशासन ने शहर के बेघर, असहाय और जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित रखने के लिए निःशुल्क रैन बसेरों (शेल्टर होम) की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इस भीषण ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर न हो।

​नगर निगम द्वारा बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों के लिए तमाम आधुनिक और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहाँ वृद्धों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था के साथ-साथ कड़ाके की ठंड से राहत देने के लिए रूम हीटर, गर्म कंबल, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की उत्तम व्यवस्था की गई है। साथ ही, भोजन के लिए मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। नगर निगम की टीमें रात में निरंतर भ्रमण कर रही हैं ताकि सड़कों के किनारे सो रहे लोगों को सुरक्षित इन आश्रय स्थलों तक पहुँचाया जा सके।

​उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने हजारीबाग के जागरूक नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। यदि कहीं भी कोई असहाय व्यक्ति ठंड में ठिठुरता या खुले में सोता हुआ दिखाई दे, तो उसे तुरंत नजदीकी रैन बसेरा पहुँचाने में मदद करें। इसके लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (7488924975, 6207435012, 7004433914) भी जारी किए हैं, जिन पर सूचना देकर किसी की जान बचाई जा सकती है।

​सिर्फ रैन बसेरा ही नहीं, बल्कि आम जनता को राहत देने के लिए शहरी क्षेत्रों समेत सभी प्रखंडों के मुख्य चौक-चौराहों पर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि रैन बसेरों की व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कर्मियों की रोस्टर के आधार पर तैनाती कर नियमित निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972