शीतलहर का प्रकोप
- केजी से 12वीं तक के सभी स्कूल कल रहेंगे बंद, उपायुक्त ने जारी किया आदेश
हजारीबाग। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के हित में बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी ठंड की चेतावनी के बाद हजारीबाग के उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
उपायुक्त कार्यालय के शिक्षा शाखा से जारी आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग रांची के विशेष बुलेटिन में भारी ठंड और शीतलहर की चेतावनी दी गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत 9 जनवरी 2026 को स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य पूरी तरह स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने सभी निजी, सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधन को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि बच्चों को ठंड के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
हालांकि इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को लेकर प्रशासन ने थोड़ी राहत दी है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि इस अवधि में किसी विद्यालय में 10वीं अथवा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व से निर्धारित है तो उनका संचालन किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त यह होगी कि परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे के बाद ही किया जाएगा। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है और सभी संबंधित अधिकारियों को भी इस आदेश की सूचना दे दी गई है।

No comments
Post a Comment