-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

दारू थाना प्रभारी ने माइक से अनाउंस कर लोगों को दिए सुरक्षा के मंत्र, कहा- जंजीर से बांधें गाड़ियां और लगवाएं सीसीटीवी

दारू थाना प्रभारी ने माइक से अनाउंस कर लोगों को दिए सुरक्षा के मंत्र, कहा- जंजीर से बांधें गाड़ियां और लगवाएं सीसीटीवी


नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग/दारू। हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र में वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। दारू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने स्वयं कमान संभालते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पीए सिस्टम (माइक) के जरिए अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों और वाहन मालिकों को सीधे संबोधित करते हुए सुरक्षा के कड़े उपाय अपनाने की अपील की ताकि उनकी गाढ़ी कमाई से खरीदे गए वाहन सुरक्षित रह सकें।

जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी ने विशेष रूप से उन लोगों को आगाह किया जो अपने वाहन घर के बाहर खड़े करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि घर के बाहर या जिस स्थान पर भी वाहन पार्क किए जाते हैं वहां सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं। कैमरे की निगरानी से न केवल वाहन सुरक्षित रहेंगे बल्कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पहचान करने में पुलिस को मदद मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने चोरी से बचने के लिए एक बेहद व्यावहारिक और कारगर तरीका भी सुझाया। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे अपने वाहनों को केवल हैंडल लॉक या साधारण लॉक के भरोसे न छोड़ें बल्कि उन्हें मजबूत जंजीर या सीकड़ से बांधकर लॉक करें। पुलिस का मानना है कि दोहरी सुरक्षा अपनाने से वाहन चोरी की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकता है। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ा है।


No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972