हजारीबाग अब बनेगा रेलवे का बड़ा जंक्शन, मेंटेनेंस डिपो तैयार होते ही पटरियों पर दौड़ेगी लंबी दूरी की ट्रेनें
हजारीबाग वासियों के लिए रेल संपर्क के क्षेत्र में एक बड़ी खुशखबरी है। सांसद मनीष जायसवाल के अथक प्रयासों से हजारीबाग टाउन स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन का रास्ता अब लगभग साफ हो चुका है। सांसद ने स्पष्ट किया है कि इस दिशा में सबसे बड़ी बाधा मानी जाने वाली कोच मेंटेनेंस सुविधा की कमी अब दूर होने वाली है क्योंकि हजारीबाग टाउन स्टेशन पर रेल कोच मेंटेनेंस डिपो का निर्माण कार्य अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है। यह परियोजना अब केवल आश्वासन नहीं बल्कि जमीनी हकीकत बनने की ओर अग्रसर है।
निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है और रेलवे का लक्ष्य इसे अगले कुछ महीनों के भीतर पूर्ण करने का है। हालांकि मानसून और बारिश के कारण निर्माण की गति में आंशिक अवरोध जरूर आया है लेकिन मौसम के साफ होते ही कार्य को दोगुनी गति से पूरा करने की योजना तैयार कर ली गई है। सांसद ने विश्वास दिलाया है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद यह अहम परियोजना जल्द ही जनता को समर्पित कर दी जाएगी।
इस डिपो के बनकर तैयार होते ही हजारीबाग टाउन स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी और यह भारतीय रेलवे के मानचित्र पर एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा। मेंटेनेंस डिपो की सुविधा उपलब्ध होने से न केवल हजारीबाग से सीधे महानगरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन संभव हो पाएगा बल्कि आसपास के बड़े स्टेशनों को भी इसका तकनीकी लाभ मिलेगा। यह पहल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है।