-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label skill. Show all posts
Showing posts with label skill. Show all posts

युवा शक्ति से गढ़ेगा विकसित भारत का स्वर्णिम भविष्य, मेरु बीएसएफ केंद्र में 61 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

युवा शक्ति से गढ़ेगा विकसित भारत का स्वर्णिम भविष्य, मेरु बीएसएफ केंद्र में 61 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र



हजारीबाग: स्थित मेरु के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित भव्य रोजगार मेले ने आज देश की युवा शक्ति के सपनों को नई उड़ान दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित इस 18वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के दौरान देशभर के 61,000 से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्ति पत्र प्रदान कर राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ा गया। इस गरिमामयी समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने विशेष रूप से शिरकत कर नवनियुक्त युवाओं का उत्साहवर्धन किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये नियुक्तियाँ केवल रोजगार मात्र नहीं हैं, बल्कि एक विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में रखे गए मजबूत कदम हैं। विधायक प्रदीप प्रसाद ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही सशक्त भारत की असली आधारशिला है। उन्होंने युवाओं से पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ देश सेवा करने का आह्वान किया, जिससे भारत का गौरव वैश्विक पटल पर और अधिक प्रखर हो सके।


इस ऐतिहासिक अवसर पर बरकट्ठा विधायक अमित यादव और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा और बढ़ा दी। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने अपने कर-कमलों से युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनके चेहरे पर सफलता की मुस्कान और भविष्य के प्रति अटूट विश्वास स्पष्ट झलक रहा था। वक्ताओं ने सरकार की इस पहल को युवाओं के प्रति संवेदनशीलता और पारदर्शी शासन का जीवंत उदाहरण बताया। मेरु केंद्र पर आयोजित इस गौरवमयी आयोजन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि युवाओं के कौशल और परिश्रम से ही भारत आत्मनिर्भरता की नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972