-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Munsipal. Show all posts
Showing posts with label Munsipal. Show all posts

हजारीबाग में अवैध शराब माफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी, पिकअप के 'गुप्त तहखाने' से 640 लीटर अवैध स्पिरिट की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग में अवैध शराब माफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी, पिकअप के 'गुप्त तहखाने' से 640 लीटर अवैध स्पिरिट की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग | 26 जनवरी 2026

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने अवैध शराब के निर्माण और तस्करी के विरुद्ध अपनी 'जीरो टॉलरेंस' की नीति को चरितार्थ करते हुए माफियाओं की कमर तोड़ दी है। उपायुक्त महोदय के कड़े निर्देशों और सहायक आयुक्त उत्पाद के कुशल मार्गदर्शन में उत्पाद विभाग की टीम ने बीती शाम एक बड़ी सफलता अर्जित की है। विभाग को मिली गुप्त आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने एनएच-33 स्थित डेमोटांड़ के समीप नाकेबंदी कर एक टाटा पिकअप वाहन को धर दबोचा, जिसमें तस्करी के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाया गया था।

उत्पाद विभाग की इस छापामारी में तस्करों की डाल-डाल और प्रशासन की पात-पात वाली कहावत चरितार्थ हुई। वाहन की तलाशी लेने पर प्रथम दृष्टया सब कुछ सामान्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन गहन जाँच में वाहन के भीतर विशेष रूप से निर्मित एक 'बॉक्स सिस्टम' (गुप्त तहखाना) का भंडाफोड़ हुआ। इस गुप्त जगह में छिपाकर रखे गए 16 जेरिकन बरामद किए गए, जिनमें कुल 640.00 लीटर अवैध स्पिरिट भरी हुई थी। इस स्पिरिट का उपयोग अवैध शराब निर्माण में किया जाना था, जिसे समय रहते जब्त कर प्रशासन ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया है।

मौके से वाहन चालक बादाम निवासी मुकेश प्रजापति तथा सह-चालक मयूरहंड थाना क्षेत्र के चौथा, मनहानियाँ निवासी देवेंद्र कुमार दांगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही, इस सिंडिकेट में शामिल अन्य फरार माफियाओं और पर्दे के पीछे छिपे सरगनाओं के विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उनकी धर-पकड़ हेतु जाल बिछा दिया गया है। उत्पाद विभाग की इस तत्परता ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972