-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Beer. Show all posts
Showing posts with label Beer. Show all posts

हजारीबाग में अवैध शराब माफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी, पिकअप के 'गुप्त तहखाने' से 640 लीटर अवैध स्पिरिट की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग में अवैध शराब माफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी, पिकअप के 'गुप्त तहखाने' से 640 लीटर अवैध स्पिरिट की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग | 26 जनवरी 2026

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने अवैध शराब के निर्माण और तस्करी के विरुद्ध अपनी 'जीरो टॉलरेंस' की नीति को चरितार्थ करते हुए माफियाओं की कमर तोड़ दी है। उपायुक्त महोदय के कड़े निर्देशों और सहायक आयुक्त उत्पाद के कुशल मार्गदर्शन में उत्पाद विभाग की टीम ने बीती शाम एक बड़ी सफलता अर्जित की है। विभाग को मिली गुप्त आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने एनएच-33 स्थित डेमोटांड़ के समीप नाकेबंदी कर एक टाटा पिकअप वाहन को धर दबोचा, जिसमें तस्करी के लिए बेहद शातिर तरीका अपनाया गया था।

उत्पाद विभाग की इस छापामारी में तस्करों की डाल-डाल और प्रशासन की पात-पात वाली कहावत चरितार्थ हुई। वाहन की तलाशी लेने पर प्रथम दृष्टया सब कुछ सामान्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन गहन जाँच में वाहन के भीतर विशेष रूप से निर्मित एक 'बॉक्स सिस्टम' (गुप्त तहखाना) का भंडाफोड़ हुआ। इस गुप्त जगह में छिपाकर रखे गए 16 जेरिकन बरामद किए गए, जिनमें कुल 640.00 लीटर अवैध स्पिरिट भरी हुई थी। इस स्पिरिट का उपयोग अवैध शराब निर्माण में किया जाना था, जिसे समय रहते जब्त कर प्रशासन ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया है।

मौके से वाहन चालक बादाम निवासी मुकेश प्रजापति तथा सह-चालक मयूरहंड थाना क्षेत्र के चौथा, मनहानियाँ निवासी देवेंद्र कुमार दांगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही, इस सिंडिकेट में शामिल अन्य फरार माफियाओं और पर्दे के पीछे छिपे सरगनाओं के विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उनकी धर-पकड़ हेतु जाल बिछा दिया गया है। उत्पाद विभाग की इस तत्परता ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


हजारीबाग में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, एनएच-33 पर 'स्विफ्ट' कार से 80 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त, रवि साव उर्फ 'रावण' साथी समेत गिरफ्तार

 

हजारीबाग में उत्पाद वि


भाग की बड़ी कार्रवाई, एनएच-33 पर 'स्विफ्ट' कार से 80 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त, रवि साव उर्फ 'रावण' साथी समेत गिरफ्तार

बरही/हजारीबाग: हजारीबाग जिले में अवैध शराब के निर्माण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने अपना शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में बीती देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-33 पर फिल्मी अंदाज में छापेमारी करते हुए अवैध स्पिरिट की एक बड़ी खेप पकड़ी है। उपायुक्त हजारीबाग के कड़े निर्देशों और सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में चलाई गई इस विशेष मुहिम में बरही थाना क्षेत्र के ग्राम करसो के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार से 80 लीटर अवैध स्पिरिट (सुषव) बरामद किया गया है। विभाग ने मौके से ही कार चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

​घटनाक्रम के अनुसार, उत्पाद विभाग को यह पुख्ता सूचना मिली थी कि अवैध शराब तस्करों द्वारा एक चार पहिया वाहन से स्पिरिट की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल रात करीब 10 बजे से 1 बजे के बीच बरही के ग्राम करसो में एनएच-33 मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक संदिग्ध स्विफ्ट कार (नंबर JH02AZ 4507) को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो अधिकारियों के होश उड़ गए। वाहन के भीतर सफेद रंग के जारों में छिपाकर रखा गया करीब 80 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद हुआ, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया।

​इस कार्रवाई में मौके से वाहन चालक रवि साव उर्फ 'रावण' और उसके साथी आशीष कुमार केशरी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी बरही तिलैया रोड के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उत्पाद विभाग ने दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य फरार अभियुक्तों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

​जिला प्रशासन की इस सफलता में छापेमारी दल की भूमिका अहम रही, जिसमें अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सय्यद बसिरुद्दीन, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह और हजारीबाग जिला सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध शराब के सिंडिकेट को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

हजारीबाग पुलिस का बड़ा प्रहार- चौपारण में 40 एकड़ में लहलहाती अफीम की फसल खाक


हजारीबाग पुलिस का बड़ा प्रहार- चौपारण में 40 एकड़ में लहलहाती अफीम की फसल खाक

हजारीबाग। नशा मुक्त समाज की दिशा में हजारीबाग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चलाए गए एक व्यापक संयुक्त अभियान में लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में लगी अवैध फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई वन विभाग और चौपारण पुलिस की साझा टीम द्वारा ग्राम सिलोदर में अंजाम दी गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जब वन भूमि



पर धावा बोला, तो वहां भारी मात्रा में अफीम की खेती पाई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही फसल को रौंद कर विनष्ट कर दिया और वहां सिंचाई के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तीन डिलीवरी पाइप भी बरामद कर नष्ट कर दिए। इस छापेमारी के बाद अवैध खेती में संलिप्त माफियाओं की पहचान और उनके सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि दोषियों की पहचान होते ही उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


इस अभियान की खास बात यह रही कि पुलिस द्वारा पहले चलाए गए जन-जागरूकता अभियानों का सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। ग्राम अहरी जैसे क्षेत्रों में जब पुलिस टीम विनष्टीकरण के लिए पहुँची, तो वहां सुखद बदलाव नजर आया। जिन खेतों में पहले अफीम उगाई जाती थी, वहां अब किसान जागरूक होकर सरसों और मूंगफली की खेती कर रहे हैं। हजारीबाग पुलिस की इस निरंतर सक्रियता और जागरूकता प्रयासों के कारण अफीम के काले कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगता दिख रहा है।


अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ बरही और स्थानीय थाना प्रभारियों सहित सशस्त्र बल के जवानों ने किया। जिला पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी नशीले पदार्थों की तस्करी और खेती के खिलाफ इसी तरह के सख्त अभियान जारी रहेंगे ताकि हजारीबाग को नशा मुक्त बनाया जा सके।

हजारीबाग पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार: चौपारण के जंगलों में 50 एकड़ में लहलहा रही अवैध अफीम की फसल को किया नष्ट, तस्करों में मचा हड़कंप

6


 हजारीबाग पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार: चौपारण के जंगलों में 50 एकड़ में लहलहा रही अवैध अफीम की फसल को किया नष्ट, तस्करों में मचा हड़कंप

चौपारण/हजारीबाग: हजारीबाग जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अब आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चौपारण थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने ग्राम मुरानिया और दुरागाढा के जंगलों में छापेमारी की, जहां लगभग 50 एकड़ के विशाल भू-भाग में अवैध रूप से लगाई गई अफीम की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। पुलिस की इस दबिश से अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।

अभियान का नेतृत्व बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल कर रहे थे। घने जंगलों के बीच चल रही इस अवैध खेती को नष्ट करने के साथ ही पुलिस ने मौके से सिंचाई के लिए उपयोग में लाए जा रहे 10 सक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप भी बरामद किए, जिन्हें घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अफीम की खेती करने वाले सिंडिकेट और इससे जुड़े लोगों की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सत्यापन के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जिले में नशा का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

इस सफल अभियान में बरही अंचल के पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, वनपाल कुलदीप महतो, एसआई सुबिन्दर राम, एसआई दिव्य प्रकाश, एएसआई बादल महतो, श्रवण कुमार सहित वन विभाग और पुलिस के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के ग्रामीणों में भी सुरक्षा का भाव जागा है और प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि नशामुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।


© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972