-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, एनएच-33 पर 'स्विफ्ट' कार से 80 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त, रवि साव उर्फ 'रावण' साथी समेत गिरफ्तार

 

हजारीबाग में उत्पाद वि


भाग की बड़ी कार्रवाई, एनएच-33 पर 'स्विफ्ट' कार से 80 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त, रवि साव उर्फ 'रावण' साथी समेत गिरफ्तार

बरही/हजारीबाग: हजारीबाग जिले में अवैध शराब के निर्माण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने अपना शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में बीती देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-33 पर फिल्मी अंदाज में छापेमारी करते हुए अवैध स्पिरिट की एक बड़ी खेप पकड़ी है। उपायुक्त हजारीबाग के कड़े निर्देशों और सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में चलाई गई इस विशेष मुहिम में बरही थाना क्षेत्र के ग्राम करसो के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार से 80 लीटर अवैध स्पिरिट (सुषव) बरामद किया गया है। विभाग ने मौके से ही कार चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है, जिससे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

​घटनाक्रम के अनुसार, उत्पाद विभाग को यह पुख्ता सूचना मिली थी कि अवैध शराब तस्करों द्वारा एक चार पहिया वाहन से स्पिरिट की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कल रात करीब 10 बजे से 1 बजे के बीच बरही के ग्राम करसो में एनएच-33 मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक संदिग्ध स्विफ्ट कार (नंबर JH02AZ 4507) को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो अधिकारियों के होश उड़ गए। वाहन के भीतर सफेद रंग के जारों में छिपाकर रखा गया करीब 80 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद हुआ, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया।

​इस कार्रवाई में मौके से वाहन चालक रवि साव उर्फ 'रावण' और उसके साथी आशीष कुमार केशरी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी बरही तिलैया रोड के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उत्पाद विभाग ने दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य फरार अभियुक्तों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

​जिला प्रशासन की इस सफलता में छापेमारी दल की भूमिका अहम रही, जिसमें अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सय्यद बसिरुद्दीन, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह और हजारीबाग जिला सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध शराब के सिंडिकेट को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972