-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label PIB. Show all posts
Showing posts with label PIB. Show all posts

हजारीबाग में कल सजेगा बौद्धिक महाकुंभ-पीआईबी के 'वार्तालाप' में विकसित भारत और वंदे मातरम के 150 वर्षों पर मंथन करेंगे दिग्गज



हजारीबाग में कल सजेगा बौद्धिक महाकुंभ-पीआईबी के 'वार्तालाप' में विकसित भारत और वंदे मातरम के 150 वर्षों पर मंथन करेंगे दिग्गज


नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग: जिले की धरती कल एक महत्वपूर्ण वैचारिक मंथन और राष्ट्रीय संवाद का गवाह बनने जा रही है जहाँ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) रांची द्वारा स्थानीय पत्रकारों के साथ एक विशेष "वार्तालाप" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शहर के प्रतिष्ठित होटल "केनरी इन" में 9 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का कैनवास बेहद विस्तृत और समसामयिक रखा गया है जिसमें 'विकसित भारत रोजगार आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण (VB G RAM G) 2025', देश के चार नए श्रम संहिता-2025 और राष्ट्र गीत "वंदे मातरम" के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर उसके महत्व जैसे गंभीर विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करना है बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ सीधा संवाद स्थापित करना भी है।

भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी एवं पीआईबी रांची के कार्यालय प्रमुख श्री राजेश सिन्हा ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि यह आयोजन केवल एक सरकारी औपचारिकता नहीं बल्कि विशेषज्ञों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों का एक संगम होगा। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सी.बी. शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। वहीं, इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो (पूर्वी भारत) के महानिदेशक श्री टी.वी.के. रेड्डी विशेष रूप से कोलकाता से हजारीबाग पधार रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपनी उपस्थिति की स्वीकृति दी है, जो इसे नीति-निर्माण और धरातलीय क्रियान्वयन के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी बनाएगा।

इस "वार्तालाप" को वैचारिक गहराई देने के लिए एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ पैनल को आमंत्रित किया गया है जो निर्धारित विषयों के हर पहलू को उजागर करेंगे। कानूनी पेचीदगियों और नए श्रम कानूनों को समझाने के लिए नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) रांची के सहायक प्रोफेसर डॉ. मृत्युंजय मयंक मौजूद रहेंगे, जबकि मीडिया के दृष्टिकोण को रखने के लिए आईएएनएस के झारखंड प्रमुख और रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष शंभू नाथ तिवारी तथा दूरदर्शन समाचार रांची के प्रमुख दिवाकर कुमार अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रभक्ति और सुरक्षा के आयामों पर चर्चा के लिए बीएसएफ मेरु कैंप के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह मलिक की उपस्थिति कार्यक्रम में एक नया जोश भरेगी। यह पूरा आयोजन हजारीबाग के मीडिया जगत के लिए राष्ट्रीय मुद्दों को गहराई से समझने और उस पर विमर्श करने का एक सुनहरा अवसर साबित होगा।


© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972