-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Helth. Show all posts
Showing posts with label Helth. Show all posts

जनसेवा और सामाजिक सरोकार- स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती और वंचितों के न्याय के लिए मुन्ना सिंह ने भरी हुंकार

जनसेवा और सामाजिक सरोकार- स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती और वंचितों के न्याय के लिए मुन्ना सिंह ने भरी हुंकार


हजारीबाग: पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनसेवा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। उनके इस दौरे की शुरुआत सदर प्रखंड के बैहरी पंचायत से हुई, जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में सुदृढ़ स्वास्थ्य ढांचा तैयार करना हमारी प्राथमिकता है और यह उपकेंद्र भविष्य में क्षेत्र की जनता के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा।

संवेदना और सहृदयता का परिचय देते हुए मुन्ना सिंह कटकमदाग प्रखंड के मसरातु पंचायत भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए मोहम्मद शहजाद के शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने न केवल पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, बल्कि प्रशासनिक समन्वय स्थापित कर तत्काल राहत राशि के रूप में बीस हजार रुपये उपलब्ध कराए। साथ ही उन्होंने विधवा पेंशन, सरकारी आवास और बीमा दावों जैसी प्रक्रियाओं को अविलंब पूर्ण कराने का भरोसा दिलाते हुए प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आग्रह किया।

दिन के अंतिम चरण में मुन्ना सिंह ने सदर प्रखंड के रेवार में ठाकुर समाज द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती समारोह में भाग लिया। जननायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्श आज भी सामाजिक समानता और वंचितों के उत्थान की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी का मूल ध्येय समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय, सम्मान और विकास की किरणों को पहुँचाना है। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही, जो क्षेत्र में उनके बढ़ते जनसंपर्क की जीवंत तस्वीर पेश कर रही थी।


स्वस्थ चालक से सुरक्षित होंगी राहें-सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

स्वस्थ चालक से सुरक्षित होंगी राहें-सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


हजारीबाग: सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला प्रशासन ने "स्वस्थ चालक, सुरक्षित सड़क" के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए एक सराहनीय पहल की है। जिला परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सैकड़ों चालकों की शारीरिक जांच की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चालकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी लाना है।

शिविर के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चालकों की दृष्टि क्षमता (आई-चेकअप) की सूक्ष्मता से जांच की गई, क्योंकि सड़क पर स्पष्ट विजिबिलिटी सुरक्षा का सबसे अहम पहलू है। इसके साथ ही रक्तचाप और मधुमेह (शुगर लेवल) जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों का परीक्षण कर चालकों को तत्काल स्वास्थ्य परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। परिवहन अधिकारियों ने मौके पर मौजूद चालकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें बताया कि थकावट और अस्वस्थ शरीर दुर्घटना का एक बड़ा कारण बनता है, इसलिए नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य जांच अनिवार्य है।

कार्यक्रम के अंत में सभी चालकों को यातायात नियमों के अक्षरशः पालन की शपथ दिलाई गई और सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक पम्पलेट वितरित किए गए। विभाग का मानना है कि यदि सड़क पर चलने वाला हर सारथी शारीरिक रूप से फिट होगा, तो यात्रा न केवल सुखद होगी बल्कि जोखिम मुक्त भी रहेगी।


जीएम कॉलेज इचाक में खेल महाकुंभ का आगाज, 200 मीटर दौड़ में बालिकाओं ने दिखाया दम, प्राचार्य ने कहा- देश में गूंज रहा हमारे छात्रों का नाम

जीएम कॉलेज इचाक में खेल महाकुंभ का आगाज, 200 मीटर दौड़ में बालिकाओं ने दिखाया दम, प्राचार्य ने कहा- देश में गूंज रहा हमारे छात्रों का नाम


इचाक। किताबी ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीएम महाविद्यालय, इचाक में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ। महाविद्यालय परिसर में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत नजारा तब देखने को मिला जब प्राचार्य शंभू कुमार ने 200 मीटर बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया। पहले ही दिन विद्यार्थियों ने ट्रैक एंड फील्ड से लेकर पारंपरिक खेलों में जमकर पसीना बहाया। बालिकाओं की दौड़ के साथ शुरू हुए इस आयोजन में रस्सी कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक और कबड्डी जैसी विधाओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

​खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य शंभू कुमार ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बौद्धिक और मानसिक विकास की कुंजी है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा के दम पर अब पूरे देश में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं, खेलकूद प्रभारी शिक्षक संजीत कुमार यादव ने प्रतिभागियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब युवा मोबाइल और किताबों में सिमट कर रह गए हैं, ऐसे आयोजन उन्हें सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल से एकाग्रता, निर्णय लेने की क्षमता और टीम भावना का विकास होता है, जो भविष्य में उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

​आयोजन समिति ने बताया कि यह प्रतियोगिता अगले दो दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें जीत-हार से परे आपसी भाईचारे और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, अजीत हंसदा, संगम कुमारी, संजीत यादव, रवि कुमार महतो, पार्वती कुमारी, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, राजकुमार, प्रिया कुमारी और सुनीता टोप्पो सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972