स्वस्थ चालक से सुरक्षित होंगी राहें-सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
हजारीबाग: सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला प्रशासन ने "स्वस्थ चालक, सुरक्षित सड़क" के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए एक सराहनीय पहल की है। जिला परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सैकड़ों चालकों की शारीरिक जांच की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चालकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी लाना है।
शिविर के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चालकों की दृष्टि क्षमता (आई-चेकअप) की सूक्ष्मता से जांच की गई, क्योंकि सड़क पर स्पष्ट विजिबिलिटी सुरक्षा का सबसे अहम पहलू है। इसके साथ ही रक्तचाप और मधुमेह (शुगर लेवल) जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों का परीक्षण कर चालकों को तत्काल स्वास्थ्य परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। परिवहन अधिकारियों ने मौके पर मौजूद चालकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें बताया कि थकावट और अस्वस्थ शरीर दुर्घटना का एक बड़ा कारण बनता है, इसलिए नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य जांच अनिवार्य है।
कार्यक्रम के अंत में सभी चालकों को यातायात नियमों के अक्षरशः पालन की शपथ दिलाई गई और सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूक पम्पलेट वितरित किए गए। विभाग का मानना है कि यदि सड़क पर चलने वाला हर सारथी शारीरिक रूप से फिट होगा, तो यात्रा न केवल सुखद होगी बल्कि जोखिम मुक्त भी रहेगी।


No comments
Post a Comment