नगर सरकार की जंग, मतगणना केंद्र पर डीसी की पैनी नजर, सुरक्षा और पारदर्शिता के सख्त निर्देश
हजारीबाग: आसन्न नगर निकाय चुनाव 2026 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आज बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का सघन निरीक्षण किया। इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्रीमती रिया सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडेय और प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने पूरे बाजार समिति परिसर का बारीकी से भ्रमण करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था और बुनियादी ढांचों का आकलन किया। उन्होंने विशेष रूप से मतपेटिकाओं के रखरखाव, उनकी सफाई और उन्हें खोलने-बंद करने की तकनीकी प्रक्रिया की समीक्षा की। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि होनी चाहिए।
परिसर की स्वच्छता, सुचारु यातायात प्रबंधन और आगत-निर्गत द्वारों पर सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर उपायुक्त ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित कर्मियों को चुनाव आयोग के मानकों का अक्षरश, पालन करने की हिदायत दी गई है ताकि लोकतंत्र का यह पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकता।

No comments
Post a Comment