गणतंत्र के महापर्व हेतु हजारीबाग मुस्तैद- कर्जन ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ तैयारियों को मिला अंतिम रूप
हजारीबाग: ऐतिहासिक कर्जन ग्राउंड के विशाल प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह की पूर्व तैयारी शनिवार को पूरी गरिमा के साथ संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पूरा मैदान राष्ट्रभक्ति के जज्बे और सेना के जवानों के ओजस्वी पदचाप से गुंजायमान रहा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने विधिवत झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी और अनुशासित परेड का गहन निरीक्षण किया। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों के बीच गजब का तालमेल और अनुशासन देखने को मिला, जिसकी सराहना करते हुए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने समारोह को और अधिक भव्य व त्रुटिहीन बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
समारोह की महत्ता को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात प्रबंधन तक की कड़ियां चाक-चौबंद होनी चाहिए। दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता और आयोजन स्थल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है ताकि 26 जनवरी को मुख्य समारोह पूरी मर्यादा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके। इस रिहर्सल के दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हजारीबाग गणतंत्र दिवस को एक ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिहर्सल की इस भव्यता ने आम नागरिकों के बीच भी उत्सव को लेकर एक नया उत्साह और गौरव का संचार कर दिया है।

No comments
Post a Comment