-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Celebration. Show all posts
Showing posts with label Celebration. Show all posts

गणतंत्र के गौरव से दमक उठा सांसद सेवा कार्यालय- मनीष जायसवाल ने फहराया तिरंगा, 'विकसित भारत' के निर्माण का लिया गया महासंकल्प

 गणतंत्र के गौरव से दमक उठा सांसद सेवा कार्यालय- मनीष जायसवाल ने फहराया तिरंगा, 'विकसित भारत' के निर्माण का लिया गया महासंकल्प


नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग

​लोकतंत्र के महापर्व 77वें गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर सोमवार को पूरा हजारीबाग देशभक्ति के ज्वार में डूबा नजर आया, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु सांसद सेवा कार्यालय परिसर रहा। यहाँ आयोजित एक भव्य और गरिमामयी समारोह में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के जनप्रिय सांसद मनीष जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर भारत की आन-बान और शान को सलामी दी। ध्वजारोहण के इस पावन मुहूर्त पर वातावरण 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के गगनभेदी उद्घोषों से गुंजायमान हो उठा, जिससे उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम का एक अनूठा संचार देखने को मिला।

​इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। ध्वजारोहण के उपरांत सभी आगंतुकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाकर तिरंगे के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रकट की। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया, जो राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का परिचायक था।

​उपस्थित जनसमूह को अपने ओजस्वी संबोधन से प्रेरित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि यह दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का दिन है। उन्होंने युवाओं और नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि एक सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत का स्वप्न तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक अपनी सक्रिय सहभागिता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की प्रगति में योगदान देगा। समारोह में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि हजारीबागवासी राष्ट्र निर्माण के यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए सदैव तत्पर हैं।

गणतंत्र के महापर्व पर मुन्ना सिंह का आह्वान: शिक्षित, संस्कारवान और कुरीति-मुक्त समाज से ही होगा सशक्त भारत का निर्माण

गणतंत्र के महापर्व पर मुन्ना सिंह का आह्वान-


शिक्षित, संस्कारवान और कुरीति-मुक्त समाज से ही होगा सशक्त भारत का निर्माण

नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग | 27 जनवरी 2026

​देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर ध्वजारोहण कर लोकतंत्र के प्रति अपनी अटूट आस्था प्रकट की। पूरे दिन चले मैराथन कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए स्पष्ट किया कि एक श्रेष्ठ राष्ट्र की परिकल्पना केवल शिक्षा, त्याग और सामाजिक समरसता के धरातल पर ही साकार हो सकती है। उन्होंने जिले के विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर तिरंगे को सलामी दी और आम जनों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

​अपने जनसंपर्क अभियान के क्रम में खिरगांव स्थित मिल्लत अकादमी में ध्वजारोहण करते हुए मुन्ना सिंह ने शैक्षणिक वातावरण को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया। संस्था के संचालक अख्तर हुसैन के सामाजिक और शैक्षणिक योगदानों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों से युक्त शिक्षा ही वह आधारशिला है जिस पर एक जागरूक और आत्मनिर्भर भारत खड़ा हो सकता है। इसके पश्चात सदर प्रखंड के बैहरी पंचायत भवन में आयोजित गरिमामयी समारोह में शामिल होकर उन्होंने संविधान की उद्देशिका और लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने का व्रत लिया।

​कालीबाड़ी रोड स्थित मोहम्मद अली के पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों के बलिदान को नमन किया। यहाँ उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को रेखांकित करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए सामाजिक न्याय और आपसी भाईचारे की डोर को मजबूत करना अपरिहार्य है। कार्यक्रमों की इसी कड़ी में अन्नदा चौक स्थित स्वर्ण महासभा (दहेज उन्मूलन व समाज उत्थान) के कार्यालय में झंडोत्तोलन करते हुए उन्होंने समाज को दीमक की तरह चाट रही दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के समूल नाश का आह्वान किया। उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह को एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया और कहा कि गणतंत्र की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब प्रत्येक नागरिक राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेगा।

77वां गणतंत्र दिवस, हजारीबाग में विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया ध्वजारोहण, संविधान की रक्षा और सशक्त भारत निर्माण का लिया गया संकल्प

 77वां गणतंत्र दिवस, हजारीबाग में विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया ध्वजारोहण, संविधान की रक्षा और सशक्त भारत निर्माण का लिया गया संकल्प

हजारीबाग। 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर समूचा हजारीबाग जिला देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। इस राष्ट्रीय महापर्व पर जिले भर में उल्लास और उमंग का वातावरण रहा, जहां आन-बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया। हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाते हुए सांसद सेवा कार्यालय, भाजपा जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय और अपने विधायक जनसेवा कार्यालय समेत कई प्रमुख संस्थानों में आयोजित समारोहों में शिरकत कर राष्ट्रध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान ने वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी निष्ठा को पुन: स्थापित करने का एक सशक्त मंच बना। विधायक जनसेवा कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान महज एक वैधानिक दस्तावेज नहीं, अपितु भारत की आत्मा है जो हमें न्याय, स्वतंत्रता और समानता का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब समाज का प्रत्येक नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक निर्वहन करेगा।

आयोजन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों और संविधान निर्माताओं के त्याग व बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया गया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में सांसद मनीष जयसवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनों के साथ मिलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दोहराया। समारोह में केपी ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, अशोक यादव, हरीश श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, शैफाली गुप्ता, दिनेश सिंह राठौर और कुणाल दुबे सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान युवाओं में विशेष उत्साह परिलक्षित हुआ। ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी उद्घोष के साथ संपन्न हुए इन समारोहों ने हजारीबाग की फिजा में राष्ट्रवाद की एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया, जहां हर वर्ग ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने और सामाजिक समरसता बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का वचन दिया।


गणतंत्र का महापर्व - हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय में आन-बान और शान के साथ लहराया तिरंगा

गणतंत्र का महापर्व - हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय में आन-बान और शान के साथ लहराया तिरंगा

हजारीबाग: राष्ट्रीय स्वाभिमान और संवैधानिक गौरव के प्रतीक 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग में देशभक्ति का अभूतपूर्व ज्वार उमड़ पड़ा। प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए विधिवत झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त आवास पर अवर सचिव द्वारा ध्वजारोहण कर लोकतंत्र की इस पावन बेला को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संपूर्ण परिसर सामूहिक राष्ट्रगान की सुरीली और ओजस्वी ध्वनि से गुंजायमान हो उठा, जिसने उपस्थित जनसमूह में राष्ट्र के प्रति नई ऊर्जा और समर्पण का संचार किया।

इस ऐतिहासिक उपलक्ष्य पर प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्त प्रमंडलवासियों को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। संबोधन के दौरान अधिकारियों ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक न्याय और राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित जनों को प्रेरित किया कि एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहना प्रत्येक नागरिक का परम धर्म है। इस गरिमामयी समारोह में प्रमंडल के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, निष्ठावान कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस राष्ट्रीय पर्व की भव्यता को द्विगुणित किया


पथ-सुरक्षा की प्रेरक प्रस्तुति- गणतंत्र दिवस समारोह में हजारीबाग परिवहन विभाग की झांकी ने फहराया विजय परचम

पथ-सुरक्षा की प्रेरक प्रस्तुति- गणतंत्र दिवस समारोह में हजारीबाग परिवहन विभाग की झांकी ने फहराया विजय परचम

हजारीबाग: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित भव्य जिला स्तरीय समारोह में परिवहन विभाग की झांकी ने अपनी रचनात्मकता और जन-जागरूकता के अनूठे संगम से प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा प्रस्तुत इस झांकी का मूल उद्देश्य न केवल यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना था, बल्कि आधुनिक सुरक्षा उपकरणों और सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक प्रभावी ढंग से संप्रेषित करना भी था। समारोह के दौरान इस झांकी ने दर्शकों और निर्णायक मंडल का ध्यान अपनी ओर विशेष रूप से आकर्षित किया, जहाँ सड़क सुरक्षा के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

इस पुरस्कृत झांकी की सबसे बड़ी विशेषता इसका जीवंत प्रदर्शन रहा, जिसमें सड़क दुर्घटना के दृश्यों का अत्यंत मार्मिक और सजीव चित्रण कर आम नागरिकों को यातायात के कड़े नियमों के प्रति सचेत किया गया। विभाग ने विभिन्न कट-आउट्स और कलाकृतियों के माध्यम से 'हिट एंड रन' के कड़े प्रावधानों, दुर्घटना में घायलों की सहायता करने वाले 'नेक मददगार' (गुड सेमेरिटन) और 'सड़क सुरक्षा दूत' जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। झांकी की इस संवेदनात्मक प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा मात्र एक नियम नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का एक अनिवार्य संकल्प है।

समारोह के मुख्य अतिथियों और उच्चाधिकारियों ने परिवहन विभाग के इस नवाचार की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक चेतना का सशक्त माध्यम बताया। झांकी के माध्यम से राहगीरों को यह बोध कराया गया कि उनकी एक सतर्कता किसी परिवार के चिराग को बुझने से बचा सकती है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इस झांकी ने गणतंत्र दिवस की गरिमा को बढ़ाते हुए हजारीबाग वासियों को यह संदेश दिया कि नियमबद्ध परिवहन ही एक सुरक्षित राष्ट्र की नींव है।

Happy 77th Republic Day


 Happy 77th Republic Day 2026

 "गणतंत्र दिवस" 77वें वर्ष के अवसर पर G.M Group of College Hazaribagh ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"।

26 जनवरी 2026


 26 जनवरी 2026 

"गणतंत्र दिवस" 77वें वर्ष के अवसर पर रामकुमार महतो समाजसेवी पुनाई - दारू ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"।

26 जनवरी 2026

 26 जनवरी 2026 

"गणतंत्र दिवस" 77वें वर्ष के अवसर  मनीष जायसवाल सांसद हजारीबाग ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है" और "तिरंगे की शान में जिएं और भारत की पहचान बनें"।

26 जनवरी 2026

26 जनवरी 2026 


 "गणतंत्र दिवस"  77वें वर्ष के अवसर पर चमन महतो समाजसेवी पुनाई - दारू ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"

26 जनवरी 2026

 26 जनवरी 2026


"गणतंत्र दिवस"  77वें वर्ष के अवसर पर इंद्रजीत कुमारटाटीझरिया थाना प्रभारी ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"

26 जनवरी 2026

 26 जनवरी 2026



"गणतंत्र दिवस" 77वें वर्ष के अवसर पर फरजाना खातून मुखिया हरली ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"।

26 जनवरी 2026

 26 जनवरी 2026

"गणतंत्र दिवस" 77वें वर्ष के अवसर पर कौशल्या देवी 


उप-प्रमुख दारू ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"।

26 जनवरी 2026

 26 जनवरी 2026

"गणतंत्र दिवस" 77वें वर्ष के अवसर पर मुन्ना सिंह पुर्व विधायक प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता हजारीबाग ने समस्त देशवासियों


को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"।

26 जनवरी 2026

26 जनवरी 2026



 "गणतंत्र दिवस"  77वें वर्ष के अवसर पर अनिल कुमार देव पुनाई पंचायत मुखिया सह मुख्या संघ अध्यक्ष दारू ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"

26 जनवरी 2026

 

26 जनवरी 2026


गणतंत्र दिवस"  77वें वर्ष के अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"

26 जनवरी 2026

 26 जनवरी 2026



"गणतंत्र दिवस"  77वें वर्ष के अवसर पर इक़बाल हुसैन दारू थाना प्रभारी ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"

26 जनवरी 2026

 

26 जनवरी 2026


"गणतंत्र दिवस"  77वें वर्ष के अवसर पर प्रमोद कुमार राय कटकमदाग थाना प्रभारी ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"

गणतंत्र के महापर्व हेतु हजारीबाग मुस्तैद- कर्जन ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ तैयारियों को मिला अंतिम रूप

गणतंत्र के महापर्व हेतु हजारीबाग मुस्तैद- कर्जन ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ तैयारियों को मिला अंतिम रूप

हजारीबाग: ऐतिहासिक कर्जन ग्राउंड के विशाल प्रांगण में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह की पूर्व तैयारी शनिवार को पूरी गरिमा के साथ संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पूरा मैदान राष्ट्रभक्ति के जज्बे और सेना के जवानों के ओजस्वी पदचाप से गुंजायमान रहा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने विधिवत झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी और अनुशासित परेड का गहन निरीक्षण किया। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों के बीच गजब का तालमेल और अनुशासन देखने को मिला, जिसकी सराहना करते हुए उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने समारोह को और अधिक भव्य व त्रुटिहीन बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
समारोह की महत्ता को देखते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात प्रबंधन तक की कड़ियां चाक-चौबंद होनी चाहिए। दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता और आयोजन स्थल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है ताकि 26 जनवरी को मुख्य समारोह पूरी मर्यादा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके। इस रिहर्सल के दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि हजारीबाग गणतंत्र दिवस को एक ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिहर्सल की इस भव्यता ने आम नागरिकों के बीच भी उत्सव को लेकर एक नया उत्साह और गौरव का संचार कर दिया है।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972