-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label 26 January. Show all posts
Showing posts with label 26 January. Show all posts

गणतंत्र के महापर्व पर मुन्ना सिंह का आह्वान: शिक्षित, संस्कारवान और कुरीति-मुक्त समाज से ही होगा सशक्त भारत का निर्माण

गणतंत्र के महापर्व पर मुन्ना सिंह का आह्वान-


शिक्षित, संस्कारवान और कुरीति-मुक्त समाज से ही होगा सशक्त भारत का निर्माण

नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग | 27 जनवरी 2026

​देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर ध्वजारोहण कर लोकतंत्र के प्रति अपनी अटूट आस्था प्रकट की। पूरे दिन चले मैराथन कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए स्पष्ट किया कि एक श्रेष्ठ राष्ट्र की परिकल्पना केवल शिक्षा, त्याग और सामाजिक समरसता के धरातल पर ही साकार हो सकती है। उन्होंने जिले के विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर तिरंगे को सलामी दी और आम जनों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

​अपने जनसंपर्क अभियान के क्रम में खिरगांव स्थित मिल्लत अकादमी में ध्वजारोहण करते हुए मुन्ना सिंह ने शैक्षणिक वातावरण को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया। संस्था के संचालक अख्तर हुसैन के सामाजिक और शैक्षणिक योगदानों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों से युक्त शिक्षा ही वह आधारशिला है जिस पर एक जागरूक और आत्मनिर्भर भारत खड़ा हो सकता है। इसके पश्चात सदर प्रखंड के बैहरी पंचायत भवन में आयोजित गरिमामयी समारोह में शामिल होकर उन्होंने संविधान की उद्देशिका और लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने का व्रत लिया।

​कालीबाड़ी रोड स्थित मोहम्मद अली के पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों के बलिदान को नमन किया। यहाँ उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को रेखांकित करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए सामाजिक न्याय और आपसी भाईचारे की डोर को मजबूत करना अपरिहार्य है। कार्यक्रमों की इसी कड़ी में अन्नदा चौक स्थित स्वर्ण महासभा (दहेज उन्मूलन व समाज उत्थान) के कार्यालय में झंडोत्तोलन करते हुए उन्होंने समाज को दीमक की तरह चाट रही दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के समूल नाश का आह्वान किया। उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह को एक समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया और कहा कि गणतंत्र की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब प्रत्येक नागरिक राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेगा।

26 जनवरी 2026

 26 जनवरी 2026 

"गणतंत्र दिवस" 77वें वर्ष के अवसर  मनीष जायसवाल सांसद हजारीबाग ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है" और "तिरंगे की शान में जिएं और भारत की पहचान बनें"।

26 जनवरी 2026

 

26 जनवरी 2026


गणतंत्र दिवस"  77वें वर्ष के अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"

26 जनवरी 2026

 26 जनवरी 2026



"गणतंत्र दिवस"  77वें वर्ष के अवसर पर इक़बाल हुसैन दारू थाना प्रभारी ने समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दो टूक में कहा "गणतंत्र दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देता है"

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972