हजारीबाग की सड़कों पर दिखा गांधीगिरी और सख्ती का अनोखा संगम, 'सड़क सुरक्षा माह' के आगाज पर नशेडि़यों पर चला प्रशासन का डंडा
हजारीबाग में सड़क सुरक्षा माह 2026 का शंखनाद प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी और एक नई रणनीति के साथ किया है।
HAZARIBAGH : अभियान के पहले ही दिन शहर में जागरूकता और सख्ती का मिला-जुला असर देखने को मिला जहां एक तरफ प्रशासन ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गांव-गांव तक सुरक्षा का संदेश पहुंचाने के लिए रवाना किया तो वहीं दूसरी तरफ नियमों की अनदेखी करने वालों को कड़ा संदेश भी दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन, डीएसपी यातायात और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क हादसों को रोकने के लिए आपसी समन्वय से काम करने की रणनीति बनाई गई। इस अभियान का सबसे रोचक पहलू 'रोज एट रोड' कैंपेन रहा जिसके तहत अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया और उनसे जीवन रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की मार्मिक अपील की। हालांकि प्रशासन ने अपने तेवर स्पष्ट कर दिए हैं कि प्यार के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती भी बरती जाएगी जिसका प्रमाण टोल प्लाजा पर चलाए गए विशेष जांच अभियान में देखने को मिला। यहाँ नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए न केवल भारी-भरकम चालान काटे गए बल्कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई है।