हजारीबाग पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार: चौपारण के जंगलों में 50 एकड़ में लहलहा रही अवैध अफीम की फसल को किया नष्ट, तस्करों में मचा हड़कंप
चौपारण/हजारीबाग: हजारीबाग जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अब आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चौपारण थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने ग्राम मुरानिया और दुरागाढा के जंगलों में छापेमारी की, जहां लगभग 50 एकड़ के विशाल भू-भाग में अवैध रूप से लगाई गई अफीम की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। पुलिस की इस दबिश से अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।
अभियान का नेतृत्व बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल कर रहे थे। घने जंगलों के बीच चल रही इस अवैध खेती को नष्ट करने के साथ ही पुलिस ने मौके से सिंचाई के लिए उपयोग में लाए जा रहे 10 सक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप भी बरामद किए, जिन्हें घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अफीम की खेती करने वाले सिंडिकेट और इससे जुड़े लोगों की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सत्यापन के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जिले में नशा का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
इस सफल अभियान में बरही अंचल के पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, वनपाल कुलदीप महतो, एसआई सुबिन्दर राम, एसआई दिव्य प्रकाश, एएसआई बादल महतो, श्रवण कुमार सहित वन विभाग और पुलिस के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के ग्रामीणों में भी सुरक्षा का भाव जागा है और प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि नशामुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
