-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

जीएम कॉलेज इचाक में खेल महाकुंभ का आगाज, 200 मीटर दौड़ में बालिकाओं ने दिखाया दम, प्राचार्य ने कहा- देश में गूंज रहा हमारे छात्रों का नाम

जीएम कॉलेज इचाक में खेल महाकुंभ का आगाज, 200 मीटर दौड़ में बालिकाओं ने दिखाया दम, प्राचार्य ने कहा- देश में गूंज रहा हमारे छात्रों का नाम


इचाक। किताबी ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीएम महाविद्यालय, इचाक में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ। महाविद्यालय परिसर में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत नजारा तब देखने को मिला जब प्राचार्य शंभू कुमार ने 200 मीटर बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया। पहले ही दिन विद्यार्थियों ने ट्रैक एंड फील्ड से लेकर पारंपरिक खेलों में जमकर पसीना बहाया। बालिकाओं की दौड़ के साथ शुरू हुए इस आयोजन में रस्सी कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक और कबड्डी जैसी विधाओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

​खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य शंभू कुमार ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बौद्धिक और मानसिक विकास की कुंजी है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा के दम पर अब पूरे देश में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं, खेलकूद प्रभारी शिक्षक संजीत कुमार यादव ने प्रतिभागियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब युवा मोबाइल और किताबों में सिमट कर रह गए हैं, ऐसे आयोजन उन्हें सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। खेल से एकाग्रता, निर्णय लेने की क्षमता और टीम भावना का विकास होता है, जो भविष्य में उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

​आयोजन समिति ने बताया कि यह प्रतियोगिता अगले दो दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें जीत-हार से परे आपसी भाईचारे और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ को सफल बनाने में महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, अजीत हंसदा, संगम कुमारी, संजीत यादव, रवि कुमार महतो, पार्वती कुमारी, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, राजकुमार, प्रिया कुमारी और सुनीता टोप्पो सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972