-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

केमिस्ट्री हब के होनहारों पर बरसे लैपटॉप और मेडल, युवा नेता गौतम बोले- बेरोजगारी का दर्द समझता हूं, इसलिए शिक्षा ही एकमात्र हथियार




केमिस्ट्री हब के होनहारों पर बरसे लैपटॉप और मेडल, युवा नेता गौतम बोले- बेरोजगारी का दर्द समझता हूं, इसलिए शिक्षा ही एकमात्र हथियार

हजारीबाग। शहर के पैराडाइज रिजॉर्ट में रविवार को प्रतिभा और परिश्रम का अनूठा संगम देखने को मिला, मौका था 'केमिस्ट्री हब' कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का। इस रंगारंग कार्यक्रम में संस्थान के 11वीं और 12वीं कक्षा के सैकड़ों विद्यार्थियों को न केवल विदाई दी गई, बल्कि उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण वे मेधावी छात्र रहे जिन्होंने केमिस्ट्री में 98 से 99 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्थान का मान बढ़ाया है; इन होनहारों को मुख्य अतिथियों ने लैपटॉप, मेडल और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

​कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष और चर्चित युवा नेता गौतम कुमार ने विद्यार्थियों में जोश भरते हुए एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि वे खुद एक युवा हैं और बेरोजगारी के दंश को बखूबी समझते हैं, इसलिए उनका मानना है कि कड़ी शिक्षा ही वह एकमात्र हथियार है जिससे भविष्य की चुनौतियों को जीता जा सकता है। गौतम कुमार ने अपने संघर्षों को साझा करते हुए कहा कि यदि उन्होंने कम उम्र में समाज सेवा और आंदोलनों की राह न चुनी होती, तो आज उन्हें युवाओं के बीच खड़ा होने का यह सौभाग्य नहीं मिलता। डाढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानand मेहता ने भी मंच साझा किया और संस्थान के निदेशक बसंत मेहता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में एक शिक्षक के रूप में हजारों बच्चों का भविष्य संवारना और गुरु का दर्जा प्राप्त करना किसी स्टारडम से कम नहीं है, यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

​संस्थान के निदेशक बसंत कुमार मेहता ने अपनी सफलता का श्रेय कड़े संघर्ष को देते हुए बताया कि वे स्वयं एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन आज हजारों बच्चों को शिक्षित होते देख उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया। अंत में अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने का आह्वान किया।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972