रंगदारी के लिए कोलयरी को दहलाने की थी तैयारी, पुलिस ने एके-47 मैगजीन और पुलिस कार्बाइन के साथ राहुल दुबे गैंग के शूटर और महिला सहयोगी को दबोचा
हजारीबाग/उरीमारी। हजारीबाग पुलिस ने उरीमारी कोयलांचल में दहशत फैलाने की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर कोलयरी क्षेत्र को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहलाने की योजना बना रहे कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। रविवार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सक्रिय शूटर और उसे पनाह देने वाली एक महिला सदस्य को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कामयाबी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों के पास से पुलिस कार्बाइन, विदेशी हथियारों के मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
घटनाक्रम के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस होकर उरीमारी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। दरअसल, कोलयरी कंपनी द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण गिरोह के सरगना राहुल दुबे और आशीष साव ने अपने गुर्गों को इलाके में गोलीबारी कर दहशत कायम करने का फरमान सुनाया था। इस सूचना पर तत्काल एक एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस टीम ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाते हुए रिलैक्स होटल के पास से गिरोह के कुख्यात सदस्य राजदीप साव को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड पुलिस कार्बाइन, एक देसी पिस्टल और जिंदा गोलियां बरामद हुईं।
पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार राजदीप साव ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि हथियारों का जखीरा केरेडारी थाना क्षेत्र के हेन्देगीर गांव में एक महिला सदस्य के घर छिपाकर रखा गया है। निशानदेही पर पुलिस ने हेन्देगीर में अनिता मुंडा उर्फ मुनिका कुमारी के घर की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही मुनिका ने भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। उसके घर के बेडरूम में रखी अलमीरा की तलाशी लेने पर पुलिस भी दंग रह गई। वहां से एक देसी लोडेड पिस्टल के अलावा एके-47 राइफल की चार और एसएलआर राइफल की पांच खाली मैगजीन बरामद की गईं।
इस पूरे अभियान में बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कुल एक पुलिस कार्बाइन, दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा गोलियां, एके-47 और एसएलआर के कुल नौ मैगजीन, छह मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्तार राजदीप साव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है। बड़कागांव (उरीमारी ओपी) थाने में आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस तत्परता से कोयलांचल में एक बड़ा खूनी खेल टल गया।

No comments
Post a Comment