हजारीबाग पुलिस का बड़ा प्रहार- चौपारण में 40 एकड़ में लहलहाती अफीम की फसल खाक
हजारीबाग। नशा मुक्त समाज की दिशा में हजारीबाग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चलाए गए एक व्यापक संयुक्त अभियान में लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में लगी अवैध फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई वन विभाग और चौपारण पुलिस की साझा टीम द्वारा ग्राम सिलोदर में अंजाम दी गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जब वन भूमि
पर धावा बोला, तो वहां भारी मात्रा में अफीम की खेती पाई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही फसल को रौंद कर विनष्ट कर दिया और वहां सिंचाई के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तीन डिलीवरी पाइप भी बरामद कर नष्ट कर दिए। इस छापेमारी के बाद अवैध खेती में संलिप्त माफियाओं की पहचान और उनके सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि दोषियों की पहचान होते ही उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अभियान की खास बात यह रही कि पुलिस द्वारा पहले चलाए गए जन-जागरूकता अभियानों का सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है। ग्राम अहरी जैसे क्षेत्रों में जब पुलिस टीम विनष्टीकरण के लिए पहुँची, तो वहां सुखद बदलाव नजर आया। जिन खेतों में पहले अफीम उगाई जाती थी, वहां अब किसान जागरूक होकर सरसों और मूंगफली की खेती कर रहे हैं। हजारीबाग पुलिस की इस निरंतर सक्रियता और जागरूकता प्रयासों के कारण अफीम के काले कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगता दिख रहा है।
अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ बरही और स्थानीय थाना प्रभारियों सहित सशस्त्र बल के जवानों ने किया। जिला पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी नशीले पदार्थों की तस्करी और खेती के खिलाफ इसी तरह के सख्त अभियान जारी रहेंगे ताकि हजारीबाग को नशा मुक्त बनाया जा सके।


No comments
Post a Comment