15 दिनों में रोशन होंगे जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, डीडीसी ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम
हजारीबाग। जिले के नौनिहालों को अब अंधेरे या बिजली के अभाव में समय नहीं बिताना पड़ेगा। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत बदलने की कवायद तेज कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रिया सिंह ने एक अहम समीक्षा बैठक की, जिसमें बिजली विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। डीडीसी ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग के अभियंताओं को महज 15 दिनों का समय दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी केंद्रों तक बिजली पहुंच जानी चाहिए। कनेक्शन स्थापित होने की पुष्टि के लिए सीडीपीओ और बिजली विभाग के अभियंताओं को एक संयुक्त रिपोर्ट (ज्वाइंट रिपोर्ट) भी सौंपनी होगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि धरातल पर काम पूरा हो चुका है।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सिर्फ बिजली ही नहीं, बल्कि अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन केंद्रों पर शौचालय निर्माण या रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम अधूरा है, वहां युद्धस्तर पर काम करते हुए उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। डीडीसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े इन मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि आंगनबाड़ी केंद्र सर्वसुविधायुक्त हों ताकि वहां आने वाले बच्चों को बेहतर माहौल मिल सके। इस समीक्षा बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया और मौजूदा स्थिति से प्रशासन को अवगत कराया।

No comments
Post a Comment