कैनरी पहाड़ पर अब नहीं लगेगा कोई शुल्क, विधायक प्रदीप प्रसाद ने डीएफओ को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
हजारीबाग। शहर की शान माने जाने वाले कैनरी पहाड़ पर घूमने जाने वाले सैलानियों और मॉर्निंग वॉकर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब यहां प्रकृति का आनंद लेने के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। इस मुद्दे को लेकर हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने वन विभाग पूर्वी के डीएफओ विकास उज्जवल से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर कैनरी पहाड़ पर चढ़ाई के लिए वसूले जा रहे शुल्क पर गहरी नाराजगी जताई। विधायक ने इसे जनहित के खिलाफ बताते हुए तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया है और वन विभाग को इस व्यवस्था को पूरी तरह निष्क्रिय करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
विधायक ने अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि कैनरी पहाड़ केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि हजारीबाग के लोगों के लिए स्वास्थ्य और सुकून का केंद्र है। यहां प्रवेश या चढ़ाई के नाम पर शुल्क वसूलना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से उन्हें लगातार नागरिकों की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे आम जनता में भारी आक्रोश था। विधायक ने तर्क दिया कि वन विभाग के पास राजस्व संग्रह के अन्य कई वैधानिक रास्ते मौजूद हैं, लेकिन आम लोगों और पर्यटकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालना स्वीकार्य नहीं है।
मुलाकात के दौरान विधायक ने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक धरोहरों की सुरक्षा जितनी जरूरी है, उतनी ही जरूरी आमजन की सुविधा भी है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की किसी भी मनमानी व्यवस्था से बचने की नसीहत दी और कहा कि प्रशासन का काम जनभावनाओं का सम्मान करना है। विधायक के इस सख्त हस्तक्षेप के बाद यह तय माना जा रहा है कि कैनरी पहाड़ पर जाने वाले लोगों को अब बेरोकटोक प्रवेश मिलेगा, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

No comments
Post a Comment