रामनवमी और सरस्वती पूजा पर सुरक्षा का अभी से सख्त पहरा, डीसी ने अफसरों को दिया 'एक्शन प्लान'
हजारीबाग। आगामी रामनवमी 2026 और सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है। इसी उद्देश्य से उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका खींचा गया। बैठक में डीसी ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्षों के अनुभवों से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिले के संवेदनशील स्थलों को अभी से चिह्नित कर वहां विशेष निगरानी और सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने भी पुलिस महकमे को निर्देश दिया कि वे अपने सूचना तंत्र (Intelligence Network) को अभी से पूरी तरह सक्रिय कर दें ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
प्रशासन ने त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक व्यापक चेकलिस्ट तैयार की है। उपायुक्त ने ड्रॉप गेट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाने, मेडिकल टीमों की तैनाती और कंट्रोल रूम को हाई-टेक बनाने का निर्देश दिया है। विशेष रूप से डीजे और भड़काऊ गानों पर पूर्ण नियंत्रण रखने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल के जरिए पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई है। बैठक में यह भी तय किया गया कि बिजली विभाग और उत्पाद विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे ताकि विसर्जन जुलूस के दौरान कोई बाधा न आए। उपायुक्त ने कहा कि यह केवल तैयारियों की शुरुआत है और आगे भी चरणबद्ध तरीके से समीक्षा बैठकों का दौर जारी रहेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में एसपी अंजनी अंजन, डीडीसी रिया सिंह, अपर समाहर्ता संतोष सिंह और प्रशिक्षु आईएएस आनंद शर्मा समेत जिले के सभी आला अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे, जिन्होंने शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न कराने का संकल्प लिया।

No comments
Post a Comment