-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Van bhoj. Show all posts
Showing posts with label Van bhoj. Show all posts

कुशवाहा समाज का महाजुटान 11 जनवरी को, सिलवार में आयोजित होगा ऐतिहासिक वन भोज सह मिलन समारोह

 कुशवाहा समाज का महाजुटान 11 जनवरी को, सिलवार में आयोजित होगा ऐतिहासिक वन भोज सह मिलन समारोह

नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग। सामाजिक एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करने के उद्देश्य से कुशवाहा युवा विकास मंच हजारीबाग के तत्वावधान में आगामी 11 जनवरी को भव्य वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को हजारीबाग प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मंच के कार्यकारी अध्यक्ष लालमन कुशवाहा ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को हजारीबाग सदर प्रखंड अंतर्गत सिलवार स्थित मौसी बाड़ी परिसर में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम समाज को एकजुट करने और युवाओं को एक नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें न केवल हजारीबाग जिले के सदर, इचाक, बड़कागांव, दारू, टाटीझरिया, कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंडों के लोग शामिल होंगे, बल्कि पड़ोसी जिलों रामगढ़, कोडरमा और चतरा से भी कुशवाहा समाज के लोग बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। लालमन कुशवाहा ने कहा कि इस मिलन समारोह का मुख्य लक्ष्य सामाजिक समरसता को मजबूत करना है। इस मंच के माध्यम से समाज के युवाओं को एकत्रित कर सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक विषयों पर आपसी संवाद को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि भविष्य की चुनौतियों के लिए समाज को तैयार किया जा सके।

मंच के संरक्षक प्रशांत सिन्हा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजन समाज में नई चेतना और जागरूकता लाते हैं। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं। वहीं मंच के सचिव जय कुशवाहा ने आश्वस्त किया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। प्रेस वार्ता के दौरान देवनारायण प्रसाद, विकास कुशवाहा, अभिषेक राज, रामजी कुशवाहा, अनुभव कुमार और अजीत देव सहित मंच के कई अन्य पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।



© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972