हजारीबाग में धान खरीद पर डीसी का 'हंटर' खुले में अनाज रखने पर होगी कार्रवाई, बिचौलियों की एंट्री पर लगा पूर्ण प्रतिबंध
नरेश सोनी विशेष संवाददाता
हजारीबाग में धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और किसान-हितैषी बनाने के लिए उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। आज एक विशेष वेबिनार के माध्यम से जिले के सभी पैक्सों में तैनात दंडाधिकारियों, अपर समाहर्ता और जिला आपूर्ति पदाधिकारी की क्लास लगाते हुए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि धान खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही या बिचौलियों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया है कि आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े किसानों के धान की खरीद को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए भटकना न पड़े।
खरीद के बाद धान की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन बेहद गंभीर है। डीसी ने सख्त लहजे में कहा कि खरीदा गया धान किसी भी सूरत में खुले आसमान के नीचे नहीं रखा जाना चाहिए। इसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी वहां तैनात दंडाधिकारी की होगी और अगर खुले में अनाज पड़ा मिला तो संबंधित के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई होगी। साथ ही प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि छुट्टियों के दिन धान खरीद का कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। किसानों के भुगतान में देरी न हो इस पर विशेष जोर देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यदि किसी किसान को समय पर पैसा नहीं मिलता है तो इसकी सूचना तुरंत जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दी जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में साढ़े तीन लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध अब तक एक लाख तीन हजार क्विंटल यानी लगभग 30 प्रतिशत खरीद पूरी कर ली गई है। उपायुक्त ने शेष लक्ष्य को भी सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने का आदेश दिया है ताकि जिले के हर पात्र किसान को योजना का लाभ मिल सके।

No comments
Post a Comment