हजारीबाग में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो जिलों की उत्पाद टीम ने आधी रात को मारा छापा, भारी मात्रा में शराब और स्प्रिट बरामद
नरेश सोनी विशेष संवाददाता
हजारीबाग: उपायुक्त के सख्त निर्देश पर अवैध शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हजारीबाग और चतरा की संयुक्त उत्पाद टीम ने बीती रात कटकमसांडी थाना क्षेत्र में एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और उसे बनाने की सामग्री बरामद की है। सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में यह छापेमारी अभियान रात 10 बजे से शुरू होकर देर रात 1 बजे तक चला जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया।
छापेमारी दल ने ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में दबिश देकर मौके से एक तस्कर विशेष कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है जो मटवारी का रहने वाला है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुंदर मुंडा भागने में सफल रहे जिनके खिलाफ फरार अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है। यह गिरोह यहां केवल शराब बेच ही नहीं रहा था बल्कि नकली शराब का निर्माण भी कर रहा था। मौके से 53 कार्टून में करीब 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, 210 लीटर स्प्रिट, 5 लीटर कैरामेल और भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतलें, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर जब्त किए गए हैं।
तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए टीम ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक महिंद्रा बोलेरो और एक फिएट लिनिया कार को भी जब्त कर लिया है जो शराब से लदी हुई थीं। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस सफल ऑपरेशन में अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, सुमितेश कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पाण्डेय और उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह सहित हजारीबाग और चतरा जिला के सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे। प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

No comments
Post a Comment