-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

हजारीबाग में शीतलहर का प्रकोप! नौनिहालों की सुरक्षा के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला, 10 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं लगेगी क्लास

 

हजारीबाग में शीतलहर का प्रकोप! नौनिहालों की सुरक्षा के लिए प्रशासन का बड़ा फैसला, 10 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं लगेगी क्लास

नरेश सोनी विशेष संवाददाता 

हजारीबाग: जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और लगातार जारी शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने नौनिहालों के स्वास्थ्य को लेकर एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 'शाला पूर्व शिक्षा' यानी प्री-स्कूल गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देशों के आलोक में लिया गया यह फैसला 10 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन का स्पष्ट मानना है कि इस कड़ाके की ठंड में बच्चों को केंद्रों तक बुलाना उनके स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

​हालांकि राहत की खबर यह है कि पढ़ाई स्थगित होने के बावजूद बच्चों के पोषण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बच्चों को मिलने वाला पूरक पोषाहार निर्बाध रूप से जारी रहेगा। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं अब बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों को केंद्र पर बुलाकर यह राशन सामग्री उपलब्ध कराएंगी ताकि घर पर रहने के दौरान भी बच्चों के आहार में कोई कमी न आए। इस आदेश का पालन सख्ती से हो इसके लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों और महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियमित निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। जिला प्रशासन ने दोहराया है कि बच्चों की सेहत उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और मौसम के मिजाज पर लगातार नजर रखी जा रही है।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972