हजारीबाग के नए एसडीओ से मिला एआईएमआईएम का प्रतिनिधिमंडल, जनहित और प्रशासनिक पारदर्शिता पर हुई चर्चा
हजारीबाग: नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष अधिवक्ता नईम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एसडीओ का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। यह भेंट मात्र एक औपचारिक मुलाकात न रहकर जिले के विकास और आम जनता की समस्याओं पर केंद्रित रही, जिसमें प्रशासन और जनमानस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई इस सकारात्मक चर्चा में जिले की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बात की गई। अधिवक्ता नईम ने प्रशासनिक निष्पक्षता और पारदर्शिता की उम्मीद जताते हुए कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय पहुँचना आवश्यक है। उन्होंने अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित प्रशासनिक पहल की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि समाज के हर वर्ग में प्रशासन के प्रति विश्वास सुदृढ़ हो सके।
अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि प्रशासन संवैधानिक मर्यादाओं के भीतर रहकर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी वर्गों को समान न्याय और पारदर्शी शासन प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला अध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष अब्दुल बासित, जिला नगर अध्यक्ष साबिर अली, जिला युवा अध्यक्ष शाहरुख कुरेशी और अबू तल्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया।

