हजारीबाग की सड़कों पर उतरा प्रशासन - वाहन जांच के साथ नियमों की दी गई घुट्टी, हिट-एंड-रन के नए मुआवजे से कराया अवगत
हजारीबाग: जिले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज जिला परिवहन कार्यालय, सड़क सुरक्षा टीम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से एक व्यापक जागरूकता एवं सघन जांच अभियान चलाया। शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर चलाए गए इस विशेष अभियान का नेतृत्व करते हुए अधिकारियों ने न केवल नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोका, बल्कि मौके पर ही उनकी काउंसलिंग कर सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ भी दिलाई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य चालान काटने से अधिक नागरिकों के भीतर उत्तरदायित्व की भावना पैदा करना और सड़क दुर्घटनाओं की दर में प्रभावी कमी लाना रहा।
जांच के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने आमजन को 'हिट एंड रन' दुर्घटनाओं से संबंधित सरकार के नए नियमों और मुआवजा प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। टीम ने बताया कि ऐसी दुखद घटनाओं में अब मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को अधिक संवेदनशील बनाने के लिए मौके पर पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया, जिसमें यातायात संकेतों और जीवन रक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित थीं।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने स्पष्ट संदेश दिया कि यह मुहिम केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने की दिशा में एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। सड़कों पर मौजूद अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि यातायात नियमों का पालन करना न केवल कानूनी अनिवार्यता है बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस अभियान ने न केवल लापरवाह चालकों को सचेत किया, बल्कि शहरवासियों को यह भी अहसास कराया कि उनकी थोड़ी सी जागरूकता कई कीमती जानें बचा सकती है।

No comments
Post a Comment