हजारीबाग के खिरगांव हबीबी नगर में ब्लास्ट, तिन की मौत से मचा हड़कंप
हजारीबाग: जिले के खिरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबी नगर में बुधवार को हुए एक ब्लास्ट की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस दर्दनाक हादसे में तिन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर रखा गया है। ब्लास्ट के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है ताकि विस्फोटक के कारणों का पता लगाया जा सके।

