-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

JAC Board परीक्षा 2026 का शंखनाद: 3 फरवरी से शुरू होगा मैट्रिक और इंटर का महाकुंभ, दो पालियों में जांची जाएगी राज्य के लाखों मेधावियों की तैयारी

JAC Board परीक्षा 2026 का शंखनाद: 3 फरवरी से शुरू होगा मैट्रिक और इंटर का महाकुंभ, दो पालियों में जांची जाएगी राज्य के लाखों मेधावियों की तैयारी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का आधिकारिक कार्यक्रम घोषित कर विद्यार्थियों का इंत


ज़ार खत्म कर दिया है। राज्य भर में शिक्षा का यह सबसे बड़ा आयोजन आगामी 3 फरवरी 2026 से प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें माध्यमिक और इंटरमीडिएट की कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों की सैद्धांतिक व व्यावहारिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आ गई है और परीक्षार्थियों के बीच अंतिम समय की तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।


परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन हेतु बोर्ड ने दो अलग-अलग पालियों का निर्धारण किया है। मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगी, जिनका समापन 17 फरवरी 2026 को अंतिम भाषा विषयों के साथ होगा। वहीं दूसरी ओर, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जो 23 फरवरी 2026 तक संचालित होंगी। विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को कम करने और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का अवसर देने के लिए बोर्ड ने प्रत्येक परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने हेतु 15 मिनट का अतिरिक्त समय देने का विशेष प्रावधान किया है।


प्रशासनिक स्तर पर बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं के उपयोग और लिपि के संबंध में भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। इंटरमीडिएट स्तर पर गैर-भाषाई विषयों की उत्तरपुस्तिकाएं देवनागरी, रोमन, बंगला, उर्दू या ओड़िया लिपि में ही मान्य होंगी। साथ ही, कुछ विशेष विषयों जैसे बायोलॉजी के लिए एक ही उत्तरपुस्तिका और कतिपय भाषा विषयों के लिए अलग-अलग सादी उत्तरपुस्तिकाओं के उपयोग का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग अब केंद्रों पर कड़ी निगरानी और कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुका है ताकि राज्य के युवाओं का भविष्य पारदर्शी तरीके से संवारा जा सके।
क्या

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972