-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter
Showing posts with label Dahsat. Show all posts
Showing posts with label Dahsat. Show all posts

हबीबी नगर में फिर गूंजी धमाकों की दहक - बारूद के ढेर पर बसा मोहल्ला, तीन की मौत से

हबीबी नगर में फिर गूंजी धमाकों की दहक - बारूद के ढेर पर बसा मोहल्ला, तीन की मौत से


सहमा हजारीबाग

हजारीबाग : जिले के खिरगांव स्थित हबीबी नगर मोहल्ला एक बार फिर भीषण बम धमाकों की गूँज से दहल उठा है। इस विनाशकारी विस्फोट ने न केवल पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हृदयविदारक घटना में तीन लोगों की असमय मृत्यु हो गई है, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है और स्थानीय लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। घटनास्थल की स्थिति इतनी भयावह है कि वर्तमान में दो शव वहीं पड़े हुए हैं, जबकि एक शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।


यह घटना कोई साधारण दुर्घटना नहीं, बल्कि एक खौफनाक अतीत की पुनरावृत्ति है। करीब नौ साल पहले भी इसी मोहल्ले में हुए एक भीषण ब्लास्ट ने आधा दर्जन से अधिक जिंदगियां लील ली थीं। उस समय की विभीषिका आज भी लोगों की स्मृतियों में ताजा है, जब पुलिस को शवों की तलाश के लिए खोजी कुत्तों की मदद लेनी पड़ी थी और जमीन के भीतर से अवशेष बरामद हुए थे। एक ही इलाके में एक ही प्रकृति की दो बड़ी घटनाओं का दोहराव इस ओर साफ इशारा करता है कि यह क्षेत्र शायद बारूद के किसी अदृश्य और विशाल भंडार पर टिका हुआ है।


प्रशासन के लिए अब यह केवल एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि एक बड़ी चुनौती बन चुका है। हजारीबाग जिला और पुलिस प्रशासन को इसे महज एक छिटपुट घटना मानकर बैठने के बजाय एक व्यापक सुरक्षा अभियान चलाने की आवश्यकता है। मोहल्ले के हर खाली भूखंड, बंद पड़े मकानों और संदिग्ध ठिकानों की बारीकी से तलाशी लेना अनिवार्य हो गया है। अगर अब भी खुफिया तंत्र और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क नहीं हुईं, तो भविष्य में और भी निर्दोष लोग इस अवैध बारूद की भेंट चढ़ सकते हैं।


फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन न केवल इन धमाकों के पीछे के दोषियों को पकड़े, बल्कि इस अवैध बारूद के मूल स्रोत तक पहुंचकर उसे पूरी तरह नेस्तनाबूद करे। हबीबी नगर के निवासियों को अब प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद है, ताकि वे अपने घरों में बिना किसी डर के चैन की सांस ले सकें और फिर कभी किसी धमाके की गूँज उन्हें न डराए।

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972