मनरेगा के स्वरूप में बदलाव के खिलाफ हजारीबाग कांग्रेस ने फूंका बिगुल
28 जनवरी से प्रखंडवार आंदोलन और निगम चुनाव में सभी 36 वार्डों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान
हजारीबाग: जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम और स्वरूप में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। रविवार को पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल की अध्यक्षता में हुई एक हाई-प्रोफाइल बैठक में पार्टी ने केंद्र की प्रस्तावित 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण' (VB-G RAM G) योजना को गरीब विरोधी और गांधी की विरासत पर हमला करार दिया। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि मनरेगा का मूल स्वरूप बचाने के लिए अब सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा और इसी कड़ी में 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय कर ली गई है।
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी योजना है जो ग्रामीण भारत की रीढ़ है। सरकार इसका नाम बदलकर न केवल महात्मा गांधी के विचारों को मिटाना चाहती है बल्कि राज्यों पर 40 प्रतिशत वित्तीय बोझ डालकर और काम को कृषि मौसम में रोककर मजदूरों के पेट पर लात मारने की साजिश रच रही है। जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस की देन इस योजना को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जन-जागरण अभियान के जरिए गांव-गांव जाकर लोगों को इस नई योजना के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा और संसद में इसे पारित होने से रोकने के लिए भारी जन-दबाव बनाया जाएगा।
आंदोलन की रणनीति के तहत 20 जनवरी से फरवरी तक जिले के हर प्रखंड में विरोध प्रदर्शन और घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन का विधिवत शंखनाद 28 जनवरी को विष्णुगढ़ प्रखंड से होगा। इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से 2 फरवरी को डांडी, 3 फरवरी को इचाक व टाटीझरिया, 5 फरवरी को बरही, 6 को पदमा, 7 को चुरचू, 10 को कटकमदाग, 11 को चौपारण, 14 को केरेडारी, 17 को सदर और अंत में 20 फरवरी को दारू प्रखंड में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और केंद्र की नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे।
आंदोलन की रणनीति के साथ-साथ पॉलिटिकल अफेयर कमिटी की बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पार्टी ने तय किया है कि मेयर पद के अलावा नगर के सभी 36 वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार उतारे जाएंगे। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को जिताऊ उम्मीदवारों की सूची तैयार कर जल्द जिला अध्यक्ष को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक का संचालन मोहम्मद दिलदार अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन निसार खान ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, भीम कुमार, विनोद कुशवाहा, आबिद अंसारी समेत महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

