-->
Editor: Naresh Prasad Soni
Follow Us: Facebook YouTube Instagram Twitter

मांडू में जेएलकेएम की नई हुंकार, जयराम महतो ने किया कार्यालय का उद्घाटन, बोले- यह भवन नहीं, जनसेवा का मंदिर है

मांडू में जेएलकेएम की नई हुंकार, जयराम महतो ने किया कार्यालय का उद्घाटन, बोले- यह भवन नहीं, जनसेवा का मंदिर है

रामगढ़/मांडू/हजारीबाग: झारखंड लोकतां


त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष और डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने मांडू विधानसभा क्षेत्र में संगठन को नई धार देने के उद्देश्य से बूढ़ाखाप फोरलेन चौक स्थित पैंकी-करमा क्षेत्र में पार्टी के नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सह कार्यालय संचालनकर्ता रूपा महतो के नेतृत्व में पार्टी सुप्रीमो का भव्य और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसने उपस्थित कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

​उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने एक भावनात्मक और कड़ा संदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह कार्यालय महज ईंट-गारे से बना एक साधारण भवन नहीं है, बल्कि यह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए एक मंदिर के समान पवित्र स्थल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सेवा का मूल मंत्र देते हुए कहा कि यहां अपनी समस्याएं लेकर आने वाली जनता देवतुल्य है। इसलिए, जब भी कोई फरियादी उम्मीद लेकर इस चौखट पर आए, तो उसकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करने का प्रयास करना ही यहां उपस्थित हर कार्यकर्ता का परम कर्तव्य होना चाहिए।

​विधायक जयराम महतो ने विश्वास जताया कि मांडू विधानसभा अंतर्गत इस कार्यालय के खुलने से संगठन की जड़ें और मजबूत होंगी और यह स्थान आम जनता को पार्टी से जोड़ने में सेतु का काम करेगा। यह कार्यालय अब क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान और कार्यकर्ताओं के विचार-विमर्श का मुख्य केंद्र बनेगा, जहां से जनहित के मुद्दों पर संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में जेएलकेएम की सक्रियता और जनसरोकार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को एक बार फिर रेखांकित किया है।

No comments

Post a Comment

© 2025 News Prahari. All Rights Reserved. | Reg No: JH-11-0021972